img-fluid

सीजफायर उल्लंघन पर महबूबा बोलीं-‘भारत-पाक राजनीतिक मजबूरियों से ऊपर उठकर वार्ता की पहल करें’

November 14, 2020

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि भारत एवं पाकिस्तान अपनी राजनीतिक मजबूरियों से ऊपर उठें और संवाद की पहल करें।  महबूबा मुफ्ती की प्रतिक्रिया पाकिस्तान द्वारा शुक्रवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद दोनों देशों के बीच नियंत्रण रेखा पर हुई भारी गोलाबारी के बाद आई है। नियंत्रण रेखा पर हुई भारी गोलाबारी की वजह से दोनों ओर से कई लोगों की मौत हो चुकी है।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के बीच सीमा पर संघर्ष विराम को लेकर बनी सहमति और कार्यान्वयन को बहाल करना अच्छी शुरुआत हो सकती है। महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया है कि एलओसी के दोनों ओर हताहतों की बढ़ती संख्या को देखना दुखद है। भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व राजनीतिक मजबूरियों से ऊपर उठकर संवाद की पहल करें। वाजपेयी जी और मुशर्रफ साहब के बीच संघर्ष विराम पर बनी सहमति और अनुपालन को बहाल किया जाता है तो यह अच्छी शुरुआत होगी।

Share:

मुहूर्त ट्रेडिंग पर बाजार में रही बढ़त, सेंसेक्‍स 281 अंक उछला

Sun Nov 15 , 2020
नई दिल्‍ली। दीपावली का त्‍योहार शनिवार को देशभर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शेयर बाजार में एक घंटे के लिए विशेष रूप से कारोबार हुआ। मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 280.79 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 43,637.98 के स्‍तर पर और नेशनल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved