वाशिंगटन । अमेरिका (America) में चुनाव हो चुके हैं और अगले राष्ट्रपति (President) की तस्वीर भी साफ हो चुकी है. व्हाइट हाउस (White House) में नए यूएस प्रेसिडेंट (US President) और उनकी फैमिली के साथ दो नए मेहमान भी रहेंगे. अमेरिका के इतिहास में ज्यादातर राष्ट्रपतियों ने पालतू जानवर अपने साथ व्हाइट हाउस में रखे लेकिन ट्रंप (Trump) के 4 साल के शासनकाल में यहां कोई पालतू जानवर नहीं रहा.
यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन जीतकर अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन होंगे. अमेरिका की लंबी चुनावी प्रक्रिया के चलते जो बाइडेन 20 जनवरी 2021 को शपथ ले सकते हैं. बाइडेन के व्हाइट हाउस में एंट्री से एक बड़ा बदलाव भी देखने को मिलेगी. बाइडेन और उनके परिवार के साथ दो पालतू कुत्ते मेजर और चैंप भी व्हाइट हाउस का हिस्सा बनेंगे.
हालांकि ये पहली बार नहीं होगा जब व्हाइट हाउस में कुत्ते रहेंगे लेकिन ट्रंप के चार साल के कार्यकाल में व्हाइट हाउस में कोई पालतू जानवर नहीं था. चार साल बाद एक बार फिर व्हाइट हाउस में पालतू जानवरों की एंट्री होने वाली है. इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उनके पालतू कुत्ते बो और सनी रहते थे.
बाइडेन और उनके परिवार के पास दो जर्मन शेफर्ड हैं. इनमें से चैंप को 2008 में खरीदा गया था जबकि मेजर को 2018 में एक एनिमल शेल्टर से अडॉप्ट किया गया था. दोनों कुत्ते कई बार बाइडेन के सोशल मीडिया पेज पर देखे जा चुके हैं. इस साल चुनाव प्रचार अभियान में भी कई बार मेजर और चैंप को देखा गया.
कई सूत्रों का कहना है कि मेजर व्हाइट हाउस में रहने वाला पहला रेस्क्यू किया हुआ डॉग होगा. जबकि ऐसा नहीं है, हफिंगटन पोस्ट के अनुसार अमेरिका के 36वें राष्ट्रपति लिंडन बी. जॉनसन के पास युकी नाम का पालतू कुत्ता था, जो उनकी बेटी को 1966 में टेक्सास के एक गैस स्टेशन पर मिला था. बराक ओबामा के राष्ट्रपति रहते बाइडेन के उपराष्ट्रपति शासनकाल में चैंप अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट रेजिडेंट में रह चुका है जबकि मेजर पहली बार व्हाइट हाउस में रहने जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved