आज के इस आधूनिक युग में स्मार्टफोन कंपनिया टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रगति करती जा रही है । आज के टेक्नोलॉजी क इस युग में स्मार्टफोन्स में नयी नयी टेक्नोलॉजी व फीचर देखनें को मिल रहें हैं। दमदार बैटरी लाइफ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियों से लैस Nokia 2.4 स्मार्टफोन इस महीने यानी नवंबर के अंत तक भारत में लांच किया जा सकता है। इसी साल सितंबर में HMD Global ने Nokia 3.4 के साथ Nokia 2.4 स्मार्टफोन को ग्लोबली लांच किया था भारत में लंबे समय से इस फोन के लांच किए जाने का इंतजार था। पहले कंपनी की ओर से कहा गया था कि NOKIA 2.4 सितंबर के आखिर तक भारत में भी उपलब्ध हो जाएगा, लेकिन किसी कारण से ऐसा हो नहीं पाया था।
इंडस्ट्री के सूत्र बता रहे हैं कि नोकिया 2.4 नवंबर के आखिर में भारत में लांच हो जाएगा. इस फोन को 119 यूरो (करीब 10,400 रुपये) में लांच किया गया था, लिहाजा यह माना जा रहा है कि भारत में भी यह फोन करीब 10 हजार रुपये में बाजार में आ सकता है. स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन की बात करें तो यह डस्क जोर्ड चारकोल कलर में उपलब्ध हो सकता है.
Nokia 2.4 की खासियत
रियर पैनल पर ग्लॉशी फिनिश
फिंगरप्रिंट सेंसर
2.4 में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले, रेजॉलूशन 720 x 1600 पिक्सल
स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9
मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर
ग्राफिक्स के लिए माली IMG PowerVR GE8320 जीपीयू
2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध
एलईडी फ्लैश के साथ रियर पर ड्यूल कैमरे
फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच में फ्रंट कैमरा
अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा, आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर
एंड्रॉयड 10 पर आधारित
4500mAh बैटरी
3.5 एमएम ऑडियो जैक एफएम रेडियो
कनेक्टिविटी के लिए 4जी VolTE, Wi-Fi 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास माइक्रो-यूएसबी पोर्ट
डाइमेंशन 165.85 x 76.30 x 8.69 मिलीमीटर वज़न 189 ग्राम
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved