• img-fluid

    हिरदाराम गल्र्स कॉलेज में शोध पत्रिका का विमोचन

  • November 12, 2020

    संतनगर। उपनगर के संत हिरदाराम गल्र्स कॉलेज में शोध पत्रिका एसएचजीसी जर्नल ऑफ रीसेंट रिसर्च इन साइंस एंड ह्यूमेनिटी का विमोचन किया गया। उक्त जानकारी कॉलेज की प्राचार्य चरणजीत सिंह कौर ने देते हुए बताया कि कॉलेज के निर्देशक हीरो ज्ञानचंदानी, प्राध्यापिका डॉ. माधवी गौड़ एवं डॉ. नेहा गुप्ता के अथक प्रयासों से शोध पत्रिका का विमोचन किया गया, जिसके लिए आवश्यक आईएसएसएन एवं आरएनआई नंबर भी प्राप्त हो चुका है। उच्च शिक्षा संस्थानों में अकादमिक एवं शोध, गुणवत्ता का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है, जिसका समग्र रूप शोध पत्रिका होती है। स्थानीय स्तर पर किए गए शोध वैश्विक स्तर पर प्रभावशील होते हैं। शोध हमें स्वावलम्बी बनाते हैं। आज के संदर्भ में शोध का महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि पूरा विश्व इस समय एक अप्रत्याशित शत्रु कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रहा है अत: वर्तमान में किए गए शोध हमें नई दिशा दे सकते हैं। इस सफल विमोचन हेतु शहीद हेमू कालानी एजूकेषनल सोसायटी, के सचिव एसी साधवनी ने कहा कि लगन एवं प्रेरणा से इस तरह के उत्कृष्ट कार्य समय-समय पर सतत् रूप से किये जाने चाहिए। ज्ञात हो कि महाविद्यालय प्रदेश के उन अग्रणी महाविद्यालयों में से एक है जो उत्कृष्ट शोध के लिए चिन्हित है।

    Share:

    दीपावली में स्नेह के बिना संभव नहीं है प्रकाश की कल्पना, जलाएं सृजन दीए

    Thu Nov 12 , 2020
    – सुरेन्द्र कुमार किशोरी लक्ष्मी-गणेश पूजन और प्रकाश का पर्व दीपावली, ज्योति का महोत्सव भी है। यह जितना अंतः लालित्य का उत्सव है, उतना ही बाह्यलालित्य का त्योहार भी है। जहां सदा उजाला, साहस पर भरोसा और निष्ठा हो, वहां उत्सव ही उत्सव होता है। उजाला सामूहिक रूप से प्रसारित होने से सर्वत्र सौंदर्य खिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved