• img-fluid

    वित्‍त मंत्री आज राहत पैकेज का कर सकती हैं ऐलान

  • November 12, 2020

    – करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये के एक और राहत पैकेज की उम्मीद

    नई दिल्‍ली। सुस्‍ती की दौर से गुजर रही अर्थव्‍यवस्‍था को सहारा देने के लिए सरकार 1.5 लाख करोड़ रुपये के एक और प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान कर सकती हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार दोपहर 12.30 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने वाली हैं। वित्‍त मंत्रालय ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है।

    सूत्रों के मुताबिक उम्मीद की जा रही है कि इस प्रेस कांफ्रेंस में वित्‍त मंत्री एक और राहत पैकेज का ऐलान कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य शीर्ष अधिकारी इस पैकेज को अंतिम रूप देंगे। इससे एक दिन पहले सरकार ने उत्पादन से जुड़े 10 प्रमुख क्षेत्रों के लिए 2 लाख करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी थी।

    सूत्रों ने इस राहत पैकेज के बारे में विस्तृत जानकारी तो नहीं दी, लेकिन कहा कि इसका मकसद दबावग्रस्त क्षेत्रों को राहत देना होगा। इसके साथ ही इसमें रोजगार सृजन पर जोर होगा। दरअसल कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लागू देशव्‍यापी लॉकडाउन से देश की अर्थव्‍यवस्‍था बुरी तरह प्रभावित हुई है। इससे पहले सरकार ने मई में प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान किया था, जिसका मकसद छोटे कारोबारियों को नकदी और कोलेट्रल फ्री क्रेडिट मुहैया कराना था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    RJD की बैठक में बाजी पलटने की क्या रणनीति बना रहे तेजस्वी?

    Thu Nov 12 , 2020
    पटना। बिहार चुनाव खत्म होते ही आरजेडी ने अपने विधायक दल की बैठक सबसे पहले बुलाई है। चर्चा तो ये भी है कि इधर नीतीश के राजतिलक की तैयारी चल रही है तो दूसरी तरफ RJD विधायक दल की बैठक चल रही है। सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या तेजस्वी अपने विधायकों के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved