मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति के सोमवार के एपिसोड में दिल्ली से आईं नाजिया नसीम ने एक करोड़ के सवाल का सही जवाब दिया। नाजिया इस सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बन गईं, हालांकि 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब नहीं पता होने के चलते उन्होंने 1 करोड़ के सवाल पर ही क्विट करने का फैसला किया।
NAZIA NASIM is #KBC12’s first crorepati! Watch this iconic moment in #KBC12 tonight at 9 pm only on Sony TV. @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/iresjFqeeo
— sonytv (@SonyTV) November 11, 2020
नाजिया ने बताया कि वह कॉलेज के दिनों से ही केबीसी में आने की कोशिश कर रही थीं। नाजिया ने कहा- कौन बनेगा करोड़पति को 20 से ज्यादा साल और 12 सीजन हो गए हैं और मैं कॉलेज में थी जब मैंने पहली बार इसके लिए ट्राई किया था।
उन्होंने बताया, “वो लैंडलाइन फोन के दिन थे जो 15-20 दिनों में डेड हो जाया करते थे। तब हम टेलीफोन बूथों में जाकर अपनी किस्मत आजमाया करते थे। हम अपनी फिंगर्स क्रॉस्ड रखकर कॉलबैक का इंतजार किया करते थे। किसे पता होता था कि जब कॉलबैक आएगा तब तक हमारा फोन ही डेड हो चुका होगा। लोगों का कॉल लगेगा ही नहीं”
“तब ईमेल और हैंडसेट फोन नहीं होते थे। तब मैं कोशिश करती रहती थी लेकिन कभी कामयाबी नहीं मिली। आखिरकार ये साल 2020 में हो पाया है। लोगों के यकीन से थोड़ा इतर साल 2020 मेरे लिए काफी लकी रहा है और मैं कभी भी ऐसा नहीं कहूंगी कि साल 2020 एक बुरा साल है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved