• img-fluid

    विश्‍व में कोरोना वायरस के छह लाख 13 हजार 436 नए मामले सामने आए

  • November 12, 2020


    जिनेवा । कोरोना वायरस (Corona Virus) ने एक बार फिर से विकराल रूप धारण कर लिया है. दुनियाभर (world) में अब रोजाना पहले से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं, वहीं मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. सबसे बुरे हालात अमेरिका के हैं जहां कोरोना ने सबसे अधिक तांड़व मचाया है और अब यहां एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के छह लाख 13 हजार 436 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 10 हजार 180 लोगों की मौत हो गई.

    पूरी दुनिया में अब तक पांच करोड़ 24 लाख 21 हजार 132 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 12 लाख 88 हजार 895 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, दुनियाभर में अब तक तीन करोड़ 66 लाख 68 हजार 153 लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं. लेकिन एक करोड़ 44 लाख 64 हजार से ज्यादा लोग अभी भी कोरोना से पीड़ित बने हुए हैं.

    कोरोना मामले और उससे मरने वालों की संख्या के मामले में पहले नंबर पर चले रहे अमेरिका में अब तक एक करोड़ 7 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से दो लाख 47 हजार 397 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के दौरान अमेरिका में एक लाख 42 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 1,478 लोगों की मौत हुई है.

    अमेरिका में अब तक 66 लाख 48 हजार से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं हालांकि यहां अभी भी 38 लाख 11 हजार से अधिक लोग कोविड-19 का दंश झेल रहे हैं. अमेरिका के बाद भारत में कोरोना वायरस ने जमकर तांड़व मचाया है. यहां अब तक 86 लाख 84 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से एक लाख 28 हजार 165 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 80 लाख 64 हजार से ज्यादा लोग रिकवर हो चुके हैं. हालांकि यहां अभी भी चार लाख 91 हजार से ज्यादा लोग अभी भी कोरोना संक्रमित बने हुए हैं. पिछले चौबीस घंटों के दौरान यहां 48 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 550 लोगों की मौत हुई है.

    भारत के बाद ब्राजील में कोविड-19 का प्रकोप सबसे ज्यादा तेजी से फैला है. यहां अब तक 57 लाख 49 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से एक लाख 63 हजार 406 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 47,724 नए मामले सामने आए हैं और 564 लोगों की जान गई है. ब्राजील में अब तक 50 लाख 64 हजार से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं हालांकि यहां अभी भी 5 लाख 21 हजार से अधिक लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं.

    ब्राजील के बाद फ्रांस में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. फ्रांस में अब तक 18 लाख 65 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 42,535 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां अब तक सिर्फ एक लाख 33 हजार 696 लोग ही ठीक हुए हैं और अभी भी 16 लाख 89 हजार से ज्यादा लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 35,879 नए मामले सामने आए हैं और 328 लोगों की जान गई है.

    एक नजर, अधिकमत संख्‍यावाले कोरोना संक्रमित देश

    अमेरिका: केस- 10,708,630, मौत- 247,397

    भारत: केस- 8,684,039, मौत- 128,165

    ब्राजील: केस- 5,749,007, मौत- 163,406

    फ्रांस: केस- 1,865,538, मौत- 42,535

    रूस: केस- 1,836,960, मौत- 31,593

    स्पेन: केस- 1,463,093, मौत- 40,105

    अर्जेंटीना: केस- 1,273,356, मौत- 34,531

    यूके: केस- 1,256,725, मौत- 50,365

    कोलंबिया: केस- 1,165,326, मौत- 33,312

    इटली: केस- 1,028,424, मौत- 42,953

    Share:

    बिहार में भाजपा को चाहिए दो उपमुख्यमंत्री पद, भाजपा की महत्वपूर्ण मंत्रालयों पर नजर

    Thu Nov 12 , 2020
    नई दिल्ली । बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद भाजपा (BJP) चाहती है कि इस बार उसे उपमुख्यमंत्री के दो पदों (Deputy Chief Ministers) के साथ-साथ महत्वपूर्ण मंत्रालय भी दिए जाएं. बिहार में वरिष्ठ सहयोगी जदयू से चार फीसदी ज्यादा वोटों (19.46%) और 31 अतिरिक्त सीटों पर जीत के बावजूद भाजपा ने नीतीश कुमार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved