दिवाली के त्यौहार में अब महज कुछ दिन बचे हैं। अधिकतर लोग शॉपिंग में व्यस्त हो गए हैं। कोई गहने खरीद रहा है तो कोई टीवी। यदि आपकी भी प्लानिंग इस दिवाली 10 हजार रुपये तक की कीमत में बेस्ट स्मार्टफोन खरीदने की है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। इस रिपोर्ट में हम 10,000 रुपये से कम कीमत वाले कुछ स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं..
Redmi 9
Redmi 9 के 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, इसके 4GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। रेडमी 9 में 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 5000एमएएच की बैटरी है।
Moto E7 Plus
फोन की कीमत 9,499 रुपये है। फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Realme C12
इस फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन में 6000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक लेंस 13 मेगापिक्सल का, दूसरा 2 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा।
Redmi 8
रेडमी 8 का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 9,999 रुपये मिलेगा। इस फोन में 6.2 इंच की नॉच एचडी प्लस डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 363 प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। साथ ही ग्राहक 8 मेगापिक्सल वाले कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे। इसमें 5000mAh की बैटरी है।
Poco C3
इस फोन की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है जिसमें आपको 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वाला फोन मिलेगा, वहीं 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन में 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। Poco C3 में 5000mAh की बैटरी है।
Redmi 9 Prime
रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर और क्वॉड कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन में 5020 एमएएच की बैटरी मिली है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। Redmi 9 Prime की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है यानी इस कीमत में आपको 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।
Realme Narzo 20A
Realme Narzo 20A के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,499 रुपये है। फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 12 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के लेंस हैं। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Motorola G8 Power Lite
इसमें 6.5 इंच का HD+ आईपीएस LCD डिस्प्ले और 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, पावर के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो P35 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। वहीं, इसके रियर में तीन कैमरे का सेटअप दिया गया है। इसमें 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ग्राहक माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं। इसकी कीमत 8,999 रुपये है।
Samsung Galaxy M01s
इसमें 6.2 इंच का इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें पावर के लिए मीडियाटेक हीलियो P22, ऑक्टा-कोर 2Ghz प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3GB की रैम और 32GB का स्टोरेज दिया गया है। ग्राहक इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं। यह स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है। Samsung Galaxy M01s के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है।
Redmi 9i
Redmi 9i की भारत में शुरुआती कीमत 8,299 रुपये है यानी इस कीमत में आपको 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। वहीं 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है। Redmi 9i मिडनाइट ब्लैक, सी ब्लू और नेचर ग्रीन कलर वेरियंट में मिलेगा। रेडमी के इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved