नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन जुआन फुक के साथ गुरुवार को 17वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शिखर सम्मेलन में आसियान-भारत रणनीतिक साझेदारी की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही कनेक्टिविटी, समुद्री सहयोग, व्यापार और वाणिज्य, शिक्षा और क्षमता निर्माण आदि जैसे प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति का जायजा लिया जाएगा।
इस शिखर सम्मेलन में नेता आसियान-भारत भागीदारी को अधिक मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। इस संदर्भ में आसियान-भारत योजना (2021-2025) को अपनाने पर ध्यान देंगे। शिखर सम्मेलन में कोविड-19, महामारी के बाद आर्थिक सुधार और महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय विकास पर भी चर्चा की जाएगी।
आसियान-भारत शिखर सम्मेलन भारत और आसियान के लिए उच्चतम स्तर पर संपर्क और सहयोग का अवसर प्रदान करता है। प्रधानमंत्री ने पिछले साल नवम्बर में बैंकॉक में 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। 17वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन आठवां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री भाग लेंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि आसियान-भारत रणनीतिक साझेदारी साझा भूगोल, इतिहास और सभ्यतागत संबंधों की मजबूत नींव पर खड़ें है। भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति, आसियान केंद्रित है और भारत-आसियान के साथ जुड़ाव रेखांकित करती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved