पटना। बिहार में इस बार असदुद्दीन औवेसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा मुस्लिम विधायक लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी से चुने गए हैं। साल 2015 में 24 मुस्लिम विधायक चुने गए थे, लेकिन इस बार 19 विधायक ही विधानसभा पहुंचे हैं। यानी इस बार मुस्लिम विधायकों की संख्या में गिरावट आई है।
जेडीयू से कोई मुस्लिम विधायक नहीं जीत पाया
इस बार सबसे ज्यादा 8 विधायक आरजेडी से जीते हैं। इसके बाद पांच विधायक असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से, चार विधायक कांग्रेस से और एक-एक विधायक सीपीआई (एम) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से जीते हैं। इस चुनाव में जेडीयू ने 11 मुस्लिम विधायकों को टिकट दिया था, लेकिन कोई भी नहीं जीत पाया।
साल 2015 के चुनाव में 24 मुस्लिम चुनकर गए थे विधानसभा
बता दें कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में 24 मुस्लिम विधायक चुने गए थे। उस चुनाव में भी सबसे ज्यादा 11 मुस्लिम विधायक आरजेडी से जीते थे। वहीं, साल 2010 में 16 मुस्लिम विधायक विधानसभा पहुंचे थे। 1952 के बाद अभी तक सबसे ज्यादा मुस्लिम विधायक साल 1985 के विधानसभा में चुने गए थे। इनकी संख्या 34 थी। 1952 के पहले चुनाव में 24 मुस्लिम जीते थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved