img-fluid

अबू धाबी में बन रहे पहले हिंदू मंदिर का डिजाइन सामने आया, भारत में हो रहा पत्थरों पर तराशी का काम

November 11, 2020

दुबई । अबू धाबी (Abu Dhabi) में बन रहे पहले हिंदू मंदिर (first Hindu temple) का अंतिम डिजाइन (The design) जारी कर दिया गया है। इस मंदिर में लगने वाले पत्थरों की तराशी का काम भारत ( India) में चल रहा है। मंदिर प्रबंधन ने एक वीडियो के जरिये डिजाइन के विजुअल में मंदिर निर्माण की अवधारणा से लेकर शिलान्यास तक की क्रमिक प्रगति को पेश किया है। इसका शिलान्यास गत वर्ष अप्रैल में हुआ था, लेकिन काम दिसंबर से शुरू हो सका।

गौरतलब है कि वैश्विक सौहार्द के प्रतीक माने जाने वाले इस मंदिर के फाइनल मास्टर प्लान में अबू मुरेख परिसर में एक पुस्तकालय, एक क्लास रूम, एक मजलिस तथा एक सामुदायिक केंद्र को दिखाया गया है। मास्टर प्लान का काम 2020 की शुरुआत में पूरा हो गया था, लेकिन महामारी के कारण काम की गति धीमी पड़ गई। मंदिर प्रबंधन के प्रवक्ता अशोक कोटेचा ने बताया कि यह पहला मौका है, जब फाइनल डिजाइन को वीडियो के जरिये जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि मंदिर का काम सामुदायिक सहयोग तथा भारत और यूएई के नेतृत्व के मार्गदर्शन में चल रहा है। महामारी के बावजूद पत्थर तराशी का काम भारत में चलता रहा। इसमें भारत के विभिन्न मतों तथा महाभारत, रामायण तथा पुराणों की कहानियां उकेरी जा रही हैं।

वास्तव में पूरे भारत की पारंपरिक कहानियां तथा खाड़ी की डिजाइन इस मंदिर की विशिष्ट पहचान होगी। मंदिर प्रबंधन के प्रवक्ता अशोक कोटेचा ने बताया कि राजस्थान और गुजरात के विभिन्न स्थानों पर कारीगरों ने 25,000 घन फीट पत्थरों की तराशी की है। यह मंदिर का एक अहम हिस्सा होगा।

Share:

चीन का पहला 6G उपग्रह आया सामने, लांच किया गया

Wed Nov 11 , 2020
बीजिंग । चीन (China) ने प्रौद्योगिकी का परीक्षण करने के लिए अंतरिक्ष की दुनिया में पहला 6G उपग्रह को लॉन्च (6G satellite launched) किया है। जो कि 5G से 100 गुना अधिक तेज हो सकता है। चीन के शांक्सी प्रांत ताइयूआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से 12 अन्य उपग्रहों के साथ कक्षा में प्रवेश किया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved