img-fluid

India-Bangladesh के संबंध बनेंगे और मजबूत, भारत ने गिफ्ट में दिए 20 घोड़े और 10 कुत्ते

November 11, 2020

नई दिल्ली । ​​भा​​रतीय सेना ने​ ​बांग्लादेश की सेना के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के ​लिए 20 पूरी तरह से प्रशिक्षित सैन्य घोड़े और ​बारूदी सुरंग का पता लगाने वाले​ 10 ​कुत्ते उपहार में ​दिए हैं।​​ भारतीय सेना के रेमाउंट और वेटरनरी कोर ​ने ​इन्हें प्रशिक्षित किया था। भारतीय सेना ने इन विशेषज्ञ कुत्तों और घोड़ों को प्रशिक्षित करने और उन्हें संभालने के लिए बांग्लादेश सेना के जवानों को भी प्रशिक्षित किया है।​​
​​
भारतीय सेना के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ब्रह्मास्त्र कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल नरेंद्र सिंह खरौद ने किया, जबकि बांग्लादेश सेना प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मेजर जनरल मोहम्मद हुमायूं कबीर ने किया, जो जेसोर आधारित डिवीजन की कमान संभाल रहे हैं।​ यह समारोह भारत-बांग्लादेश सीमा पर पेट्रापोल​-​बेनापोल एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) में आयोजित किया गया। ढाका में भारतीय उच्चायोग के ब्रिगेडियर जेएस चीमा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।​ पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश के साथ भारत की साझेदारी अच्छे पड़ोसी संबंधों के लिए क्षेत्र में एक रोल मॉडल के रूप में सामने आती है। इसके साथ ​ही ​​​दोनों देशों के बीच ​सम्बन्ध और भी मजबूत होने की उम्मीद है।​​

ब्रह्मास्त्र कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल नरेंद्र सिंह ने कहा​ है कि भारतीय सेना में सैन्य कुत्तों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। हम सुरक्षा जैसे मुद्दों ​पर ​बांग्लादेश जैसे मित्र देश के लिए अपनी सहायता देने के लिए हमेशा तैयार हैं। ​जब सुरक्षा की बात आती है तो कुत्तों ने अपनी सूक्ष्मता को साबित कर दिया है। बांग्लादेश को जो कुत्ते गिफ्ट में दिए गए हैं वे बारूदी सुरंग और कंट्राबेंड आइटम का पता लगाने में बेहद प्रभावी हैं।​​

Share:

Wedding: भाई की शादी में कंगना पहुंची उदयपुर

Wed Nov 11 , 2020
उदयपुर में हो रही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत Kangana Ranaut के भाई अक्षत की शादी Wedding के तहत कंगना उदयपुर पहुंचीं। उदयपुर पहुंचने के बाद कंगना अपने भांजे के साथ होटल परिसर में घूमती हुई नजर आईं। जानकारी के अनुसार कंगना यहां पर द लीला पैलेस में ठहरी हैं। वहां पर उनके साथ उनकी बहन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved