img-fluid

केंद्र सरकार ने 14 राज्‍यों को जारी किया 6,195.08 करोड़ रुपये

November 11, 2020

-15वें वित्‍त आयोग की सिफारिश पर राज्‍यों को जारी की ये राशि

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने 14 राज्‍यों को राजस्व घाटा अनुदान की मासिक किस्त के तौर पर 6,195 करोड़ रुपये जारी किए हैं। ये अनुदान 15वें वित्त आयोग की अंतरिम सिफारिशों पर आधारित है, जो राज्यों को केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी के भुगतान के बाद होने वाले राजस्व घाटे के लिए दिया गया है। वित्‍त मंत्री कार्यायालय ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि 15वें वित्त आयोग की अंतरिम सिफारिशों के आधार पर 14 राज्यों को 6,195.08 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया गया है। केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी के भुगतान के बाद राजस्व घाटा अनुदान विभाग ने बराबर की आठ मासिक किस्तों के तहत ये राशि जारी की है।

उल्‍लेखनीय है कि अनुदान का लाभ पाने वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इतनी ही राशि का अनुदान चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से अक्टूबर की अवधि में भी जारी किया गया था। वित्त आयोग ने केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी के बाद राज्यों के राजस्व घाटे की भरपाई के लिए केंद्र सरकार की ओर से अनुदान देने की ये व्यवस्था बनाई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

तुलसी सिलावट ने सांवेर उपचुनाव जीता

Wed Nov 11 , 2020
53728 से तुलसी सिलावट ने सांवेर उपचुनाव जीता।  सांवेर विधानसभा उप निर्वाचन–2020 अट्ठाइसवां चक्र का परिणाम तुलसीराम सिलावट – 129676 प्रेमचन्द गुड्डू – 76412 विक्रम सिंह गेहलोत– 2135 शैलेष ठगेले – 191 संतोष रत्नाकर –136 सुभाष चौहान – 162 दीपक मठोलिया –155 देवकरण चौहान – 257 निर्मल चौहान- 141 प्रेमचंद गुड्डू वासीवाल- 221 महेन्द्र टिकलिया- […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved