अबू धाबी। मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताबी मुकाबला विश्व कप फाइनल के बाद क्रिकेट की सबसे बड़ी घटना है।
बता दें कि आज रात आईपीएल के 13वें संस्करण के खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पोलार्ड ने कहा,”एक फाइनल मैच का नाम दबाव है। हर कोई उस दबाव को लेता है। आप जीतना चाहते हैं और कोई गलती नहीं करना चाहते हैं, लेकिन दिन के अंत में, आपको फाइनल को सामान्य मैच के रूप में लेने की कोशिश करनी होगी। बस आप माहौल का आनंद लें।”
उन्होंने कहा, “जाहिर है, इस फाइनल में कोई भीड़ नहीं है, लेकिन इसका आनंद लें। यह एक आईपीएल फाइनल है, विश्व कप फाइनल के बाद क्रिकेट की यह सबसे बड़ी घटना है।”
मुंबई इंडियंस ने चार बार (2013, 2015, 2017 और 2019) आईपीएल खिताब जीता है। दूसरी ओर, यह पहली बार है, जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई है।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई ने क्वालीफायर 1 में दिल्ली को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved