यूक्रेन। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। व्लादिमीर जेलेंस्की ने खुद ऐलान करते हुए बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक है। उन्होंने ट्विटर पोस्ट में लिखा, “कोई ऐसा भाग्यशाली शख्स नहीं है जिसको कोविड-19 का खतरा न हो। मैं कोविड-19 पर काबू पा लूंगा जैसा अन्य लोग करते हैं. सब कुछ ठीक होने जा रहा है।”
उन्होंने आइसोलेशन में रहते हुए काम करने की जानकारी दी। उनके संक्रमित होने की जानकारी सामने आने के बाद राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने भी खुद के कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा किया।
There are no lucky people for whom #COVID19 does not pose a threat. Despite all the quarantine measures, I received a positive test. I feel good & take a lot of vitamins. Promise to isolate myself, but keep working. I will overcome COVID19 as most people do. It's gonna be fine!
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) November 9, 2020
पत्नी भी जून में हो चुकी थीं कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले, व्लादिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना भी जून में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी थीं और उन्हें अस्पताल में कई सप्ताह रहना पड़ा था। सोमवार को राष्ट्रपति ने बताया कि यूक्रेन कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए के लिए सप्ताहांत पर लॉकडाउन लगा सकता है। हालांकि, उन्होंने पाबंदी से अर्थव्यवस्था पर गंभीर नकारात्मक असर की बात को खारिज कर दिया था। इस बीच उनके कोरोना से संक्रमित होने की खबर आ गई।
पिछले हफ्ते स्वास्थ्य मंत्री ने चेताया था कि देश को ‘विनाशकारी’ स्थिति के सामना करने का डर है। यूक्रेन की संसद को उन्होंने मंगलवार को बताया, “हमें विपरीत परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने की जरूरत है क्योंकि आसानी से कोरोना वायरस की दूसरी लहर गुजरने वाली नहीं है।” यूक्रेन ने मार्च में सख्त लॉकडाउन लगाया था लेकिन मई में ढील दे दी।
संक्रमण के रोजाना मामले सितंबर के आखिर में बढ़ गए थे और पूरे अक्टूबर और शुरुआती नवंबर तक मामलों में लगातार वृद्धि देखी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4 लाख 69 हजार से ज्यादा मामले हैं जबकि 8 हजार 5 सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved