बागपत। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अमेरिका से लेकर बिहार तक परिवर्तन की बयार चल रही है। अब यूपी में भी आम आदमी पार्टी बदलाव की बयार लेकर आएगी। उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी पंचायत से लेकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं है। उत्तर प्रदेश बेटियों के लिए कब्रगाह बन चुका है। ऐसे में नैतिकता के तौर पर सरकार को अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने किसानों पर पराली जलाने को लेकर दर्ज हुए मुकदमे पर भी जमकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार किसी उद्योगपति पर तो कार्रवाई नहीं करती, लेकिन किसानों को गुंडे और माफियाओं की तरह कॉलर पकड़कर जेल भेजने का काम करती है। एक तरफ सरकार के मुखिया कहते हैं कि किसानों पर कोई कार्रवाई ना की जाए। जबकि दूसरी ओर उनके कृषि मंत्री सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर किसानों पर कार्रवाई करने का दावा करते हैं।
संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में बिजली के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और स्मार्ट मीटर तेजी से चल रहे हैं जिसके चलते बिजली उपभोक्ता को और किसानों को 30 प्रतिशत अतिरिक्त बिल देना पड़ रहा है। जो सरकार को वापस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल आप का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई गठबंधन नहीं है। रही बात सपा और बसपा की तो बीएसपी और बीजेपी एक ही पार्टी बन चुकी है। हाथी की सूंड में अब कमल का फूल जा चुका है। बहनजी खुद बीजेपी को जिताने को हरसंभव मदद करने की बात कह चुकी है। आम आदमी पार्टी आने वाले पंचायत और विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी। आप के जरिए ही यूपी में बदलाव आएगा। यूपी में अगर भाजपा का कोई विकल्प है तो वह आम आदमी पार्टी ही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved