img-fluid

ऑस्ट्रेलिया के मालाबार युद्ध अभ्यास से भड़का चीन, आर्थिक नुकसान की दी धमकी

November 09, 2020

सिडनीः मालाबार युद्ध अभ्यास के कारण चीन और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों में खटास बढञती जा रही है। मालाबार युद्ध अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया के भाग लेने से बौखलाया चीन अब धमकियों पर उतर आया है । चीन ने ऑस्ट्रेलिया को धमकी दी है कि इस युद्ध अभ्यास में भाग लेने से उसे जबरदस्त आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। बंगाल की खाड़ी में विशाखापट्टनम में शुरू मालाबार युद्ध अभ्यास में भारत के अलावा जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया हिस्सा ले रहे हैं जो इन चारों देशों के बीच रणनीतिक संबंध को दर्शाता है। इन चारों देशों के नौसेना अभ्यास का दूसरा चरण 17-20 नवंबर के बीच अरब सागर में शुरू होगा। 13 साल बाद चारों देशों की नौसेनाएं एक साथ अभ्यास कर रही हैं। चीन के अंग्रेजी दैनिक अखबार के संपादकीय में ऑस्ट्रेलियाई सरकार पर धोखेबाजी करने का आरोप लगाते हुए आर्थिक नुकसान की धमकी दी गई है।

संपादकीय में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने घोषणा की, कि उनकी सरकार द्वारा विदेश नीति को ध्यान में रखते इस मामले में धैर्य रखा गया है जबकि अमेरिका द्वारा मालाबार युद्ध अभ्यास में चीन को शामिल नहीं किए जाने के प्रयास में ऑस्ट्रेलिया सरकार ने जल्दबाजी की। संपादकीय में कहा गया है कि इस साजिश के लिए ऑस्ट्रेलिया को सोचना चाहिए था, कि इसके बदले वॉशिंगटन को कुछ नहीं मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया अपनी इस गलतफहमी के लिए बड़ा नुकसान भुगतेगा।

Share:

कृषि सुधारों का सीधा लाभ किसानों को, बिचौलियों को किया जा रहा है 'सिस्टम' से दूर: मोदी

Mon Nov 9 , 2020
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि हाल ही में किए गए कृषि सुधारों का सीधा लाभ किसानों को मिलने वाला है और इन सुधारों के जरिए अन्नदाताओं की कड़ी मेहनत से होने वाले फायदों का बड़ा हिस्सा हड़प जाने वाले बिचौलियों को सिस्टम से दूर किया जा सकेगा। वीडियो कांफ्रेंस के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved