आज के इस आधुनिक युग और टेक्नोलॉजी भरी दुनिया में स्मार्टफोन निर्माता कंपनिया एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच कर रही है । ऐसी ही एक लेटेस्ट स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी एक और दमदार स्मार्टफोन शाओमी रेडमी नोट 9 प्रो को 5जी कनेक्टिविटी, 6.67 इंच डिस्प्ले, क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 750जी प्रोसेसर, 12 जीबी रैम वर्जन, क्वाड कैमरा सेटअप, 4850 एमएएच की पावरफुल बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे संभावित फीचर्स के साथ उतारा जा सकता है। आइए इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स जानिए।
लेटेस्ट स्मार्टफोन शाओमी रेडमी नोट 9 प्रो में 5 जी कनेक्टिविटी के साथ 6.67 इंच आइपीएस एलसीडी एचडी प्लस मल्टीटच कैपेसिटिव टचस्क्रीन दिया जा सकता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और स्क्रीन-टू-बॉडी टच रेशियों 84.6% दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड v10 पर आधारित MIUI 12 साफ्टवेयर को सपोर्ट कर सकता है। जो क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 750जी 5जी प्रोसेसर को सपोर्ट कर सकता है। इस स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वर्जन में उतारा जा सकता है।
शाओमी रेडमी नोट 9 प्रो स्मार्टफोन में क्वाड 108एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। जो एलईडी फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा, डिजीटल ज़ूम, नाइट मोड जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए इसमें 16एमपी फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, मोबाइल हॉटस्पॉट, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनोस, यु-एसवी पोर्ट सिस्टम जैसे दमदार फीचर्स दिए जा सकते हैं। सिक्योरिटी के लिए इसके साइड में माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।
शाओमी रेडमी नोट 9 प्रो को जिंदा रखने के लिए 4850 एमएएच की दमदार पावर बैकअप बैटरी दी जा सकती हैं। जो 30वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती हैं। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को ब्लू कलर वर्जन में उतारा जा सकता है, इस स्मार्टफोन को 35000 रूपए की कीमत पर उतारा जा सकता है। हालांकि इस स्मार्टफोन को कब तक लाॅन्च किया जायेगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है, फिर भी सूत्रों के अनुसार जल्द लान्च किया जायेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved