आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नयी नयी टेक्नोलॉजी विकसित कर रही है व एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन को लांच कर रही है । अमेरिकी मल्टीनेशनल दूरसंचार कंपनी मोटोरोला के हाल ही में यूरोपीय बाजार में दो नए Moto G9 Power और Moto G 5G लॉन्च किए गए थे। कंपनी के मुताबिक अब इन स्मार्टफोन्स को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। मोटो जी9 पावर और मोटो जी 5जी को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। जिसका मतलब है कि दोनों हैंडसेट्स भारत में एंट्री के लिए तैयार हैं। BIS सर्टिफिकेशन से खुलासा होता है कि मोटो जी9 पावर का मॉडल नंबर XT2091-3 और मोटो जी 5जी का मॉडल नंबर XT2113-3 होगा। हालांकि, अभी इन दोनों फोन्स को भारत में लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी मोटोरोला ने नहीं दी है।
Moto G9 Power: स्पेसिफिकेशन्स
मोटो जी9 पावर में 6.8 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 720 x 1640 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो मोटो जी9 पावर में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में आगे की तरफ पंच-होल में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन स्टॉक ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर चलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000mAh बैटरी दी गई है जो 20वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर और आगे की तरफ फेस अनलॉक सपॉर्ट दिया गया है।
Moto G5: स्पेसिफिकेशन्स
मोटो जी 5जी में 6.7 इंच फुल एचडी+ मैक्स विज़न डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। मोटो जी 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 20वाट टर्बोपावर चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। मोटो के इस फोन में फेस अनलॉक के साथ रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस हैं। फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved