इन्दौर। कल कम्प्यूटर बाबा पर प्रशासन का बुलडोजर चला तो आज उनके चेले के कब्जे को निशाना बनाया। सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में उनके चेले शत्रुघ्न बाबा ने वन विभाग की 3500 स्क्वेयर फीट की जमीन पर दो मंदिर और कमरे के साथ-साथ कई टीनशेड बना लिए थे। दोनों मंदिरों को छोड़कर शेष सभी कब्जों को हटा दिया गया। वहां बनाए गए कमरे और टीनशेड जेसीबी और पोकलेन की मदद से तोड़ दिए गए और वहां रखा सामान निगम के वाहनों में जब्त कर ट्रेंचिंग ग्राउंड भेज दिया गया।
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक 103/1/1/1 की शासकीय भूमि वन विभाग की है और उस पर आईडीए का प्रोजेक्ट है। इस जमीन के 3500 स्क्वेयर फीट के हिस्से में कब्जा कर हनुमान मंदिर और माता व भोलेनाथ का मंदिर बना लिया गया था। कब्जा हटाने के लिए निगम टीम ने कार्रवाई की और मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
अन्न-जल त्यागने की नौटंकी
कब्जा हटाने की कार्रवाई के विरोध में शत्रुघ्न महाराज ने कहा कि वे अन्न-जल का त्याग कर रहे हैं।
नहीं आएंगे दिग्गी
बाबा को सांत्वना देने के लिए जेल जाकर मिलने का ऐलान करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने अपना दौरा रद्द कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved