वाशिंगटन । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Former US President Obama) ने शनिवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार जो बिडेन (Joe Biden) को राष्ट्रपति पद का चुनाव (presidential election) जीतने के लिए शुभकामनाएं (Best wishes) दी।
श्री ओबामा ने ट्वीट कर कहा, “मैं बिडेन और हैरिस को बधाई देते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं।”
Congratulations to my friends, @JoeBiden and @KamalaHarris — our next President and Vice President of the United States. pic.twitter.com/febgqxUi1y
— Barack Obama (@BarackObama) November 7, 2020
उन्होंने ट्वीट किया, “हम खुशनसीब हैं कि बिडेन में वो सभी बातें हैं जो एक राष्ट्रपति में होनी चाहिए। मुझे पता है कि वह हर अमेरिकी के हित में काम करेगा, चाहे उसके पास उसका वोट हो या न हो। इसलिए मैं हर अमेरिकी को उसे मौका देने और उसे अपना समर्थन देने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved