पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण का मतदान खत्म होते ही महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने एक-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया है। तेजस्वी ने कहा है कि बिहार में तब्दीली की गंगा, गंडक और कोसी तीनों एक साथ बह रही है और बदलाव उफान पर है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सुनहरे भविष्य, चौमुखी विकास, विकसित बिहार, अमन-चैन कायम करने और व्यवस्था परिवर्तन के साथ-साथ नए दौर में बिहार के निर्माण के लिए लोगों ने महागठबंधन के पक्ष में मतदान किया है।
तेजस्वी यादव ने मौजूदा चुनाव में सबसे ज्यादा चुनावी रैलियों को संबोधित किया है। उन्होंने कुल 251 चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया है और महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट के तौर पर उन्होंने राजद के साथ-साथ सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के लिए भी जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार किया। तेजस्वी अपने चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश सरकार पर न केवल हमला बोलते रहे बल्कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रिटायरमेंट लेने तक की सलाह भी दी। अपनी आखिरी चुनावी जनसभा में नीतीश कुमार ने जो बातें कहीं, उसके बाद तेजस्वी और अधिक आक्रामक हो गए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved