• img-fluid

    राजधानी में जूडो प्लेयर के साथ लव, सैक्स और फिर धोखा

  • November 07, 2020

    • टीटी नगर पुलिस ने किया बलात्कार का मामला दर्ज

    भोपाल। फिल्म लव सैक्स और धोखा की तर्ज पर एक जालसाज युवक ने जूडो प्लेयर युवती को प्रेम जाल में फांस लिया। बदमाश ने शादी का झांसा देकर कई बार लड़की की अस्तमत को तार-तार किया। अब बदमाश पीडि़ता को दलित जाति का बताकर शादी करने की बात से साफ मुकर गया है। जिसके बाद में फरियादिया ने टीटी नगर थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई है। टीटी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय युवती पिपलानी थानाक्षेत्र में रहती है। पिछले साल वह जूडो का प्रशिक्षण लेने के लिए टीटी नगर स्टेडिय जाती थी। यहां पर उसकी पहचान अमित यादव नाम के युवक से हो गई। अमित भी स्टेडियम में जूडो सीखने के लिए आता था। दोनों की दोस्ती जल्द ही प्रेम-प्रसंग में बदल गई। पिछले साल एक नवंबर को अमित युवती को लेकर माता मंदिर के पास अपने दोस्त के घर पहुंचा। उस समय दोस्त का घर सूना था। सूनेपन का फायदा उठाते हुए अमित ने युवती के साथ ज्यादती की। युवती ने जब मामले की शिकायत पुलिस को करने की धमकी दी तो अमित ने कहा कि वह जल्द ही शादी कर लेगा। फरवरी 2020 में युवती की मां को जब इस बात का पता चल गया तो मां ने अमित से बात की। अमित ने युवती की मां से भी कहा कि वह जल्द ही उनकी बेटी से शादी कर लेगा। एक साल तक वह युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले दिनों जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो अमित ने शादी करने से मना कर दिया। युवती ने कल मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। अपनी शिकायत में बताया गया कि अमित यादव पहले से जानता था कि युवती दलित जाति की है। इसके बाद भी वह शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा, अब उसने युवती को दलित जाति का होने का बताकर ही शादी करने से मना कर दिया है। पुलिस ने बलात्कार व अजा-जजा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जल्द उसे दबोच लिया जाएगा।

    Share:

    पुरानी रंजिश के चलते ऑटो चालक पर कातीलाना हमला

    Sat Nov 7 , 2020
    पूर्व में दर्ज प्रकरण में राजीनामा करने के लिए धमका रहे थे आरोपी भोपाल। शाहजहांनाबाद इलाके में पूर्व में दर्ज एक प्रकरण में राजीनामा करने का दबाव बनाने चार बदमाश कल शाम को एक व्यक्ति के पास पहुंचे। जहां बदमाशों ने राजीनामा न करने की हालत ने अंजाम भुगतने की धमकी दी। फरियादी ने इसका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved