भोपाल। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड और यातायात पुलिस शहर के ट्रैफिक को सुधारने अभियान शुरू करने जा रहा है। भोपाल देश का पहला शहर होगा, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बसों की रेटिंग पब्लिक तय कर सकेगी। इसके लिए क्यू आर कोड व एप के माध्यम से बस यात्री बस को रेटिंग दे सकेंगे। इसमें बस की टाइमिंग, बस में चालक व परिचालकों का व्यवहार, साफ-सफाई आदि संबंधी जानकारी दे सकते हैं। इनपुट के आधार पर सुधार हो सकेगा। अगले सप्ताह से इसकी शुरुआत करने का प्लान है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की लो-फ्लोर बसों में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगाए जाएंगे। साथ ही रोजाना रूटों पर सादी वर्दी में महिला पुलिस कर्मी विभिन्न रूटों पर यात्रा करेंगी। इस दौरान महिला यात्री के साथ होने वाली असुविधाओं को दूर करेंगी व उनके साथ होने वाले दुव्र्यवहार करने वालों पर कार्रवाई करेंगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बसों के अंतर्गत चलने वाली लो-फ्लोर (लाल बस) बसों के लिए नॉट ऑन मॉय बस कैंपेन भी शुरू किया जाएगा। इस कैंपेन के अंतर्गत बसों में गुटखा, तम्बाकू, धूम्रपान, हथियार लेकर सवार होना, गंदगी करना, यात्रियों व महिलाओं के साथ दुव्र्यवहार कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले आदि के खिलाफ स्पाट पर कार्रवाई की जाएगी।
बांटेंगे यातायात नियमों की बुकलेट
अभियान के अंतर्गत प्रमुख तौर पर बताया जाएगा कि सड़क पर पैदल चलने वालों का प्रथम अधिकार होता है। उनकी सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। यातायात नियमों को लेकर बुकलेट भी बांटी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved