अबू धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 वें संस्करण से बाहर होने के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने प्रशंसकों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है।
आईपीएल सीजन 13 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 6 विकेट हरा दिया। इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डीविलियर्स के बेहतरीन 56 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 131 रन बनाए। हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। जवाब में हैदराबाद ने 19.4 ओवर में 132 रनों का स्कोर बना मुकाबला जीत लिया।
हैदराबाद की तरफ से केन विलियमसन ने नाबाद 50 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस हार के बाद साथ ही आरसीबी की टीम आईपीएल 13 से बाहर हो गई है।
मैच के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि उन्हें पूरे समूह पर गर्व है। कोहली ने ट्वीट किया,”एक उतार-चढ़ाव वाले प्रतियोगिता में एक इकाई के रूप में हमारे लिए एक शानदार यात्रा रही है। हाँ कुछ चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं हैं,बावजूद इसके मुझे पूरे समूह पर गर्व है।हमारे सभी प्रशंसकों का समर्थन के लिए धन्यवाद। आपका प्यार हमें और मजबूत बनाता है।”
बता दें कि हैदराबाद की टीम अब फाइनल में स्थान बनाने के लिए क्वालीफायर 2 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved