वाशिंगटन । डेमोक्रेटिक प्रत्याशी जो बाइडन (Democratic candidate Joe Biden) के व्हाइट हाउस (White House) पहुंचने की राह आसान होती दिख रही है। कांटे के मुकाबले वाले जार्जिया में जहां उन्होंने ट्रंप पर बढ़त बना ली है वहीं पेंसिलवेनिया और एरिजोना में ट्रंप की बढ़त कम हुई है। नेवादा में भी बाइडन आगे चल रहे हैं। इस बीच कुछ राज्यों में चुनाव प्रक्रिया को लेकर कोर्ट गए ट्रंप खेमे को मिशिगन और जॉर्जिया में निराशा हाथ लगी है।
उधर, ट्रंप ने दावा किया है कि अगर केवल वैध मतों की गिनती होती तो वह आसानी से चुनाव जीत गए होते। वहीं, कांटे के मुकाबले वाले जॉर्जिया और पेंसिलवेनिया में बढ़त बनाने के बाद बाइडन जीत के और करीब पहुंच गए हैं। एरिजोना में भी ट्रंप की बढ़त कम हुई है। नेवादा में बाइडन पहले ही आगे चल रहे हैं। इस बीच कुछ राज्यों में चुनाव प्रक्रिया को लेकर कोर्ट गए ट्रंप खेमे को मिशिगन और जॉर्जिया में निराशा हाथ लगी है। ट्रंप कैंपेन की तरफ से पेंसिलवेनिया और नेवादा में भी मुकदमे दायर किए गए हैं। इसके अलावा विस्कॉन्सिन में वोटों की दोबारा मतगणना की मांग की गई है।
अभी अमेरिकी अदालतों ने चुनावी कदाचार से संबंधित मिशिगन और जॉर्जिया में ट्रंप कैंपेन के मुकदमों को खारिज कर दिया है। मिशिगन में ट्रंप कैंपेन की तरफ से अनुपस्थित (एब्सेंटी) मतपत्रों की गिनती को रोकने की मांग की थी, जबकि जॉर्जिया में यह आरोप लगाया था कि वहां अनुचित मतपत्र भी गिने जा रहे हैं। हालांकि मिशिगन कोर्ट ऑफ क्लेम्स के न्यायाधीश सिंथिया स्टीफेंस ने गुरुवार को मुकदमा खारिज कर दिया। आदेश में कहा गया है कि मिशिगन के स्टेट सेक्रेटरी गिनती प्रक्रिया में शामिल नहीं हैं। इस संबंध में औपचारिक आदेश बाद में जारी किया जाएगा। बता दें कि स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में मिशिगन से डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन को विजेता घोषित किया गया है।
दूसरी ओर जॉर्जिया में न्यायाधीश जेम्स एफ बास ने ट्रंप कैंपेन की तरफ से दायर मुकदमा खारिज कर दिया। बास ने कहा, ‘मैंने अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और याचिका को खारिज कर दिया।
कुल इलेक्टोरल वोट-538
जादुई आंकड़ा-270
बाइडन-264
डोनाल्ड ट्रंप-214
(आंकड़े फॉक्स न्यूज के मुताबिक)
बतादें कि अमेरिका में इस वर्ष हुए राष्ट्रपति चुनाव में करीब 16 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया। यह 120 वर्षो के दौरान एक रिकॉर्ड है। चुनाव पर नजर रखने वाली वेबसाइट यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट के प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक इस वर्ष 23 करोड़ 90 लाख लोग मतदान करने के योग्य थे। इनमें से करीब 16 करोड़ लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। आने वाले सप्ताह में यह संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है। इसके अनुसार तीन नवंबर के चुनाव में रिकॉर्ड 66.9 फीसदी मतदान हुआ, जो वर्ष 1900 के बाद का सर्वाधिक मतदान है। वर्ष 1900 के चुनाव में 73.7 फीसदी मतदान हुआ था।
वर्ष 2016 में 56 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2008 में यह आंकड़ा 58 फीसद था। यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट के अनुसार मिनिसोटा और मेन में इस वर्ष सर्वाधिक 79.2 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद आयोवा में यह 78.6 प्रतिशत रहा। ट्रंप मेन और आयोवा से जीते हैं और मिनिसोटा से उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन ने जीत दर्ज की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved