img-fluid

12 दिसम्बर को होगा मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन

November 06, 2020

  • नगरीय निकायों की मतदाता-सूची के पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी

भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिक निगम, मुरैना और जिला देवास, भिण्ड, शिवपुरी, गुना, छतरपुर, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, धार एवं इंदौर के नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता-सूची पुनरीक्षण-2020 की स्थगित प्रक्रिया पुन: प्रारंभ की जा रही है। आयोग द्वारा इन नगरीय निकायों के फोटोयुक्त मतदाता-सूची पुनरीक्षण-2020 के लिये संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन 12 दिसम्बर, 2020 को होगा।
सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग दुर्ग विजय सिंह ने जानकारी दी है कि नगरपालिक निगम, मुरैना की मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिये दावा आपत्ति केन्द्र पर दावे-आपत्ति 21 से 28 नवम्बर तक लिये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 5 दिसम्बर, 2020 तक किया जायेगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का नगरपालिका, वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 12 दिसम्बर, 2020 को होगा।
सिंह ने बताया है कि नगरीय निकाय देवास, भिण्ड, शिवपुरी, गुना, छतरपुर, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, धार एवं इंदौर के नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता-सूची पुनरीक्षण-2020 के लिये फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता-सूची का नगरपालिका, वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 21 नवम्बर, 2020 को किया जायेगा। दावे-आपत्ति केन्द्रों पर दावे-आपत्ति 21 से 28 नवम्बर तक लिये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 5 दिसम्बर तक किया जायेगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का नगरपालिका, वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 12 दिसम्बर, 2020 को किया जायेगा। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण के लिये जारी गाइडलाइन्स का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये हैं।
देवास जिले के नगरीय निकाय पीपलरांवा, टोंकखुर्द, बागली, सोनकच्छ, भौंरासा, हाटापिपल्या, करनावद, भिण्ड जिले के मिहोना, लहार, दबोह, आलमपुर, शिवपुरी जिले की पिछोर, गुना जिले के गुना, आरोन, छतरपुर जिले की छतरपुर, महाराजपुर, राजगढ़ जिले के ब्यावरा, सुठालिया, आगर-मालवा जिले के आगर-मालवा, बड़ोद, कानड़, सुसनेर, सोयतकलां, बड़ागाँव, उज्जैन जिले के नागदा, धार जिले के बदनावर और इंदौर जिले के राऊ, हातोद, बेटमा, देपालपुर, गौतमपुरा, महूगाँव, मानपुर और सांवेर की मतदाता-सूची का पुनरीक्षण किया जायेगा।

Share:

बच्चे नहीं हुए तो पत्नी ने करवाचौथ के दिन पति को जिंदा जलाया

Fri Nov 6 , 2020
इंदौर। करवाचौथ के मौके पर देश-विदेश में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत कर रहीं थीं। वहीं मध्य प्रदेश में इसी दिन एक महिला पर अपने पति को जिंदा जला देने का सनसनीखेज आरोप लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी ने बच्चा नहीं होने को लेकर हुए विवाद के बाद पति पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved