• img-fluid

    14 नवंबर तक आभूषणों पर मिल रही विशेष छूट

  • November 06, 2020


    पंजाब ज्वेल्स पर दिवाली फेस्टिव ऑफर
    इन्दौर। स्वर्णालंकार एक ऐसी धरोहर है, जो पीढिय़ों तक संग्रहित रखने का भी अपने देश में चलन है। विश्वास और शुद्धता की कसौटी पर हमेशा ही ज्वेल्स खरे उतरे है।

    पंजाब ज्वेल्स पर फेस्टीव ऑफर का शुभारंभ हो गया। इस दिवाली के शुभ अवसर पर पंजाब ज्वेल्स अपने ग्राहकों हेतु लाएं है एक अद््भूत ऑफर, जिसमें ग्राहक पाएंगे डायमंड ज्वेलरी की खरीदी पर मिलेगी 51 प्रतिशत तक की छूट मेकिंग चर्जेस पर, गोल्ड ज्वेलरी पर मिलेगी 51 प्रतिशत तक की छूट मेकिंग चार्जेस पर, पंजाब ज्वेलस पर मौजूद सभी डायमंड ज्वेलरी नेचरल एवं सर्टिफाइड है बीआईएस हॉलमार्ग गोल्ड ज्वेलरी है, साथ ही 70 सालों का पूर्ण भरोसा और तो मौजूदा आभूषणों की श्रृंखला पर पाएंगे लोएस्ट गोल्ड रेट। पंजाब ज्वेलर्स के एमडी दर्पण आनंद ने बताया कि ऑफर 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। ज्वेल्स पर हर आभूषण बीआईएस हॉलमार्क है, नेचुरल तथा मान्यता प्राप्त हीरे बेहतरीन कट के साथ, उत्तम कारीगरी एवं आकर्षक डिजाइन एवं सर्टिफाइड प्लेटिनम ज्वेलरी का विशाल संग्रह उपलब्ध है । यही नहीं पंजाब ज्वेल्स पर है सबसे कम गोल्ड रेट, सबसे कम बनवाई शुल्क, सरल एक्सचेंज पॉलिसी, अब तक का सबसे विशाल संग्रह। पंजाब ज्वेल्स विश्वसनीयता का ही दूसरा नाम है। शुद्धता के साथ सम्पूर्ण व सर्वोपरि ग्राहक सेवाएं देना ही पंजाब ज्वेल्स की प्राथमिकता और प्रेरणा रही है। विवाहोत्सव के दौरान स्वर्णाभूषणों की खरीदारी के लिए पंजाब ज्वेलस पर आना अब हमारे ग्राहकों की परम्पराओं का जैसे एक अभिन्न अंग बन गया है। यहां से खरीदें गहने उमंग, उत्साह और शुभ प्रसंगों की स्वर्णिम अभिव्यक्ति प्रतीत होते हैं। पंजाब ज्वेलस पर टेम्पल ज्वेलरी की वृहद और विस्तृत श्रृंखला का अप्रीतम संग्रह उपलब्ध है। यह एक ऐसा यूनिक पैटर्न है, जो आपके रॉयल स्टेट्स की अभिव्यक्ति करता है और पीढिय़ों तक संजों कर रखा जा सकता है। स्वर्णलंकारों को कलात्मक अंदाज देने के लिए पंजाब ज्वेलस की अद््भूत कारीगरी ने खूबसूरती के शिखर को छुआ है। आधुनिक दौर को देखते हुए इंडियन और वेस्टर्न का समावेश, फैशनेबल और स्टाइलिश ज्वेलरी को पंजाब ज्वेलर्स ने ग्लमेरस लुक देते हुए स्टाइल स्टेटमेंट बनाया है।

    Share:

    बसपा ने बिगाड़े समीकरण, सिंधिया के गढ़ में भी सेंध

    Fri Nov 6 , 2020
    agniban analysis – Part-2-अधिक हुए मतदान ने दलों के साथ उम्मीदवारों को भी डाला दुविधा में सीटों की संख्या में घट-बढ़ संभव इंदौर। कोरोना के चलते आयोग से लेकर दलों को भी यह अंदेशा था कि शायद मतदान कम होगा, लेकिन 28 सीटों पर ही 70 प्रतिशत से ज्यादा औसत मतदान हुआ है, बल्कि कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved