श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर में सुरक्षा बलों (Security forces) के घेराबंदी तथा तलाशी अभियान (कासो) के दौरान आतंकवादियों तथा सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में शुक्रवार सुबह (encounter in Pulwama) एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम पंपोर के लालपोरा में राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गुरुवार शाम पंपोर के मीग गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक खुफिया जानकारी मिलने पर एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। आज सुबह सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस के मुताबिक अभियान जारी है और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप तीन सेक्टरों में गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने अग्रिम इलाकों एवं चौकियों पर गोलीबारी कर और गोले दागकर तीन बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी सैनिकों ने रात भर कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की और रिहायशी क्षेत्रों एवं अग्रिम सीमा चौकियों को निशाना बनाया.
एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां कहा, ‘अपराह्न साढ़े पांच बजे पाकिस्तानी सेना बिना किसी उकसावे के पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और कासबा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी कर, मोर्टार दाग कर संघर्षविराम का उल्लंघन करने लगी.’ उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. एक अक्टूबर को पुंछ जिले की कृष्णाघाटी में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया था जबकि एक अन्य घायल हो गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved