img-fluid

आदित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल जल्द ही हो जाएंगे एक-दूजे के, करवाचौथ पर हुई हुई ‘रोका’ सेरेमनी

November 05, 2020


मुंबई। सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण की श्वेता अग्रवाल के साथ करवा चौथ के दिन रोका सेरेमनी हो गई है। आदित्य की रोका सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आदित्य ने पिछले महीने के आखिर में अपनी शादी का ऐलान किया था। आदित्य और श्वेता लगभग 10 साल से रिलेशनशिप में है। आदित्य ने एक दिन पहले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि वह शादी की तैयारियां करने जा रहे हैं।

रोका सेरेमनी की जो तस्वीर सामने आई है, उसे आदित्य ने शेयर नहीं किया। इस तस्वीर को उनके पिता उदित नारायण के एक फैन पेज से शेयर किया गया। इस तस्वीर में आदित्य के पिता उदित नारायण और उनकी मां है। जबकि श्वेता की ओर से उनका परिवार है। आदित्य और श्वेता दोनों बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। आदित्य के हाथ में एक नारियल है, जबकि श्वेता के हाथ में शगुन की एक थाली है।

एक दिन पहले आदित्य ने अपनी इस पोस्ट में होने वाली पत्नी श्वेता अग्रवाल के लिए भी प्यार दिखाया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,”हम शादी करने जा रहे हैं! मैं बहुत ही खुशनसीब हूं कि मुझे श्वेता और मेरी सोलमेट 11 साल पहले मिली और हम दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं। हम दोनों बहुत ही प्राइवेट लोग हैं और मानते है कि प्राइवेट लाइफ रखना काफी बेहतर है। शादी की तैयारियों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहा हूं। दिसंबर में मिलूंगा।”

मंदिर में हो सकती है शादी
आदित्य के पिता और जाने माने सिंगर उदित नारायण अपने इकलौते बेटे की शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस शादी को लेकर अपने कई अरमान ज़ाहिर किए तो साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने बेटे आदित्य को शादी से पहले क्या सलाह दी है। उदित नारायण ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो अपने इकलौते बेटे की शादी बड़े ही धूमधाम से करना चाहते हैं लेकिन कोरोना को देखते हुए ऐसा संभव नहीं लगता। उन्होंने बताया कि बेहद ही कम लोगों के बीच मुंबई के एक मंदिर में ये शादी कराई जाएगी, जिसमें कुछ खास और करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया जाएगा।

Share:

गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग दिसंबर में सात फेरे लेंगे आदित्य नारायण, हनीमून प्लान भी बनाया

Thu Nov 5 , 2020
मशहूर सिंगर उदित नारायण के लाडले बेटे व सिंगर, एक्टर और एंकर आदित्य नारायण इस साल एक दिसंबर में अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग सात फेरे लेंगे। इसकी जानकारी खुद आदित्य ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दी। 2 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved