• img-fluid

    आईपीएलः मुम्बई को 10 विकेट से हराकर हैदराबाद प्लेआफ में, कोलकाता आउट

  • November 04, 2020

    शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 56वां मैच मंगलवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। करो या मरो के इस मुकाबले में पहले शानदार गेंदबाजी का जलबा दिखाया और बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए मुम्बई इंडियन को एकतरफा 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही हैदराबाद ने प्लेआफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि इस मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

    इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले मुम्बई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उसका यह फैसला सही साबितहुआ। कप्तान रोहित शर्मा 12 रन के स्कोर पर मात्र चार रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 39 रन के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक को भी संदीप शर्मा ने बोल्ड कर दिया। डीकाक ने 13 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 26 रन बनाये। सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 36 और ईशान किशन ने 30 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर अपनी टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। अंत में कीरोन पोलार्ड ने 25 गेंदों पर ताबड़तोड़ दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 41 रन बनाए और अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। मुम्बई ने पहली बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 149 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा ने 34 रन पर तीन विकेट, होल्डर ने 25 रन पर दो विकेट और शाहबाज नदीम ने 19 रन पर दो विकेट लिए।

    150 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम अच्छी रही और सलामी जोड़ी कप्तान डेविड वार्नर ने रिद्धिमान साहा के साथ 151 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को 18वें ओवर की पहली गेंद पर जीत दिला दी। वार्नर ने अपनी नाबाद 85 रन की पारी में 58 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के लगाया। वहीं, साहा ने नाबाद 58 रन 45 गेंदों पर बनाए। साहा ने सात चौके और एक छक्का लगाया। मुम्बई का कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सके और हैदराबाद ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही हैदराबाद ने आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाई। हैदराबाद की इस जीत से कोलकाता नाईट राइडर्स प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गयी।

    आईपीएस के इस सीजन में मुम्बई 18 अंकों के साथ टाप है, जबकि दिल्ली 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। हैदराबाद, बैंगलुरू और कोलकाता के 14-14 अंक हैं, लेकिन रन रेट के आधार पर हैदराबाद अंक तालिका में तीसरे और बैंगलुरु चौथे स्थान पर काबिज है। इस हिसाब से कोलकाता को प्लेआफ से बाहर होना पड़ा है।

    Share:

    दूसरे चरण के चुनाव के बाद राज्य में एनडीए की मजबूत सरकार बननी तय : नंदकिशोर

    Wed Nov 4 , 2020
    पटना। प्रदेश के पथ निर्माण मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने दूसरे चरण के मतदान के बाद अपनी जीत के प्रति आश्वस्तता जताते हुए कहा कि पटना साहिब के मतदाताओं से एक बार फिर मुझे आशीर्वाद मिला है। इसके लिए मैं अपने क्षेत्र की जनता का आभारी हमेशा रहूंगा। यादव ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved