भोपाल। कोविड-19 कोरोना महामारी के दौरान लगे लाक डाउन में नर सेवा नारायण सेवा समिति के माध्यम से 70,000 भोजन के पैकेट गरीब, असहाय और जरूरतमंदों को वितरित करने के लिए भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित गरिमामय समारोह में मेघा धीरज सोनी को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मान कर सेवा कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा नर सेवा के माध्यम से ही हम नारायण को पा सकते हैं। मेघा धीरज सोनी को सम्मानित किए जाने पर प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा सोनी, पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया, पार्षद सोनू जैन भाभा, प्रदेश महामंत्री ओपी सोनी, कार्यक्रम संयोजक धीरज सोनी, शहीद बीरबल ढालिया जन कल्याण परिषद अध्यक्ष अशोक सांखला, भगवानदास ढालिया, विकास सोनी,मनोज सोनी, पृथ्वीराज चौहान आदि ने बधाई शुभकामनाएं दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved