आज के वर्तमान समय में हर कोई चाहता है कि उसके पास स्मारर्टफोन हो और आज कल स्मार्टफोन में नए नए फीचर आ रहैं साथ ही उनकी कीमत भी ज्यादा होती है । Vivo Y91i स्मार्टफोन की कीमत में कटौती का ऐलान किया गया है। कंपनी की तरफ से फोन की नई कीमत को ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। फोन को पिछले साल मार्च में दो स्टोरेज वेरिएंट 2GB रैम 16GB स्टोरेज और 2GB रैम 32GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। वही इसके 3GB रैम 32GB स्टोरेज वेरिएंट को इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। हालांकि अब कंपनी ने 3GB रैम 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है।
3GB रैम 32GB स्टोरेज वेरिएंट की नई कीमत
Vivo Y91i की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद Vivo Y91i स्मार्टफोन 8,999 रुपये में आएगा। इस प्राइसिंग को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। साथ ही Amazon और Flipkart पर भी Vivo Y91i स्मार्टफोन को 8,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट कर दिया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 2GB रैम 16GB स्टोरेज वेरिएंट 7,490 रुपये में आएगा, जबकि 2GB रैम 32GB स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये में आएगा।
स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y91i स्मार्टफोन ड्यूल सिम (Nano) कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन में 6.22 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 1520×720 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन और 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। यह फोन Octa-Core MediaTek Helio P22 चिपसेट पर काम करता है और दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। यूजर्स फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। Android 8.1 Oreo ओएस पर आधारित Vivo Y91i में फोटोग्राफी के लिएए एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें 4030mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में 4G VoLTE सपोर्ट के साथ वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस दिए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved