नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) दोनों टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दिल्ली की टीम 14 मैचों में 16 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे नम्बर पर है।
दूसरी ओर, आरसीबी हालांकि दिल्ली के खिलाफ अपना आखिरी मैच हार गई, लेकिन फिर भी टीम को नेट रन रेट का फायदा मिला। अंकों की बात करें तो 14-14 मुकाबले खेलने के बाद आरसीबी और केकेआर दोनों के ही 14 अंक हैं। लेकिन रनरेट के मामले में आरसीबी की टीम केकेआर से बेहतर है।
टॉस गंवाकर आरसीबी द्वारा दिए गए 153 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया। लेकिन अगर यहां आरसीबी की टीम 17.3 ओवर के पहले हार जाती तो केकेआर की तुलना में उसका रनरेट खराब हो जाता और उसके आधार पर उसका सफर खत्म हो जाता। हालांकि अब बैंगलोर (-0.172) की टीम का रनरेट केकेआर (-0.214) की तुलना में बेहतर हो गया है, इस वजह से विराट की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।
वहीं,कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं और उसे हैदराबाद और मुंबई के मैच के परिणाम का इंतजार है। यदि हैदराबाद की टीम मुंबई को हरा देती है तो केकेआर की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और हैदराबाद की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। लेकिन मुंबई के जीतने की स्थिति में हैदराबाद बाहर हो जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved