द कपिल शर्मा शो की सपना यानि कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक Krishna Abhishek अपने नए पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। शो में ब्यूटी पार्लर चलाने वालीं सपना सभी सेलिब्रिटी को परेशान करती दिखती हैं और अपने ब्यूटी से सबको इंम्प्रेस करती हैं, लेकिन इस बार सपना यानि कृष्णा खुद किसी की खूबसूरत पर फिदा हो गए हैं।
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmirira shah) की ब्लैक मोनोकिनी में एक फोटो पोस्ट की है। कश्मीरा की इस फोटो पर से कृष्णा नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। दरअसल, कश्मीरा शाह ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है, जो काफी बोल्ड है। इस फोटोशूट में उन्होंने ब्लैक मोनोकिनी पहनी हुई है और वह काफी फिट नजर आ रही हैं।
कृष्णा अभिषेक पत्नी Kashmirira shah के इस बोल्ड अवतार को देखकर काफी एक्साइटेड हैं। कश्मीरा के नए लुक की सराहना करते हुए उन्होंने बताया है कि वह उनपर गर्व करते हैं। साथ ही कश्मीरा को इस अवतार में देखकर वह बेहद खुश हैं, क्योंकि वह अपने पहले वाले हॉट सेल्फ में वापस आ गई हैं। फोटो शेयर करते हुए कृष्णा लिखते हैं, “जब आपके पास घर पर बिरयानी हो तो बाहर दाल मखनी क्यों खानी है? मुझे तुमपर गर्व है, क्योंकि तुम अपने हॉट अवतार में वापस आ गई हो।”
कश्मीरा शाह ने काफी वजन कम कर लिया है। वह पहले की तरह फिट नजर आ रही हैं। कृष्णा की बहन आरती सिंह ने भी कश्मीरा की फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा, “हॉटनेस, कैश तुम बहुत अच्छी दिख रही हो। मुझे अभी भी याद है तुमने यह शुरुआत बिग बॉस के आसपास की थी जब तुम उस सीजन में आई थीं। समय लगा, लेकिन तुमने किया।”
विदित हो कि हाल ही में कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में मेहमान बनकर आई थीं। केवल स्क्रीन पर ही नहीं, रियल लाइफ में भी दोनों एक-दूसरे के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं। हमेशा एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं। शो पर दोनों ने अपनी लव स्टोरी के बारे में भी बात की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved