img-fluid

जहां लोजपा नहीं लड़ रही, वहां भाजपा प्रत्याशियों को जिताएंः चिराग पासवान

November 03, 2020

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर कोविड गाइडलाइन पर अमल करते हुए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने खगड़िया में अपना वोट डाला। 

इस मौके पर उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पिछले 15 साल में बिहार बदनाम से बदहाल हो गया। पलायन, रोजगार और बाढ़ में भी कोई सुधार नहीं हुआ। शिक्षक और बच्चे दोनों अपना जीवन उदासी में जी रहे हैं। प्रवासी लोग दूसरे राज्य में जाकर खुद को बिहारी बताने में शर्माते हैं। ऐसे में आज फिर लोकतंत्र ने अपनी तकदीर बदलने का मौका दिया है।”

एक अन्य ट्वीट में चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए कहा, “नीतीश कुमार के सभी लोग बीजेपी प्रत्याशियों के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। ऐसे में सभी मतदाताओं से अपील है कि जहां भी लोजपा चुनाव नहीं लड़ रही है, वहां भाजपा के प्रत्‍याशियों को पूरा आशीर्वाद दें। जदयू अभी से हार का बहाना बना रहा है। किसी भी कीमत पर बिहार को बचाना है।”

Share:

केदारनाथ में मौसम की पहली बर्फबारी, जम गई दो इंच बर्फ

Tue Nov 3 , 2020
नई दिल्ली। मंगलवार तड़के केदारनाथ धाम में तेज बर्फबारी हुई। जिससे धाम में दो इंच तक बर्फ जम गई है। बर्फबारी होने से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। धाम पहुंचे भक्त ठंड के कारण अपने कमरों में ही दुबके रहे। कुछ भक्त बर्फबारी के बाद फोटो खिंचाते दिखे। बता दें कि अभी एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved