पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। बिहार के वोटर कुल 94 सीटों पर वोट डाल रहे हैं। इससे इतर तीसरे चरण के लिए प्रचार का सिलसिला भी जारी है। आज बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य कई दिग्गज प्रचार करेंगे। तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को वोट डाले जाने हैं।
बिहार में पीएम मोदी मंगलवार को अररिया और सहरसा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। अररिया में पीएम की रैली करीब 11 बजे और सहरसा में 1 बजे रैली होगी। आपको बता दें कि बिहार में पीएम मोदी अब तक करीब आधा दर्जन सभाएं कर चुके हैं।
पीएम मोदी से अलग आज राहुल गांधी भी बिहार में प्रचार करेंगे। राहुल गांधी आज कोढ़ा (12.30 बजे) और किशनगंज (2 बजे) विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे। वहीं, अगर तेजस्वी यादव की बात करें तो मंगलवार को राजद नेता कुल 12 सभाओं को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि बिहार में तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को कुल 78 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। बिहार में 28 अक्टूबर को पहले और 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved