काफी समय से खबरें सामने आ रही है कि Vivo अपनी V20 सीरीज के स्मार्टफोन Vivo V20 SE को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन की कीमत से जुड़ा खुलासा भी किया जा चुका है। वहीं कि सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक Vivo V20 SE के लिए भारतीय यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।
वीवो इंडिया ने अपनी वी सीरीज का विस्तार करते हुए भारत में Vivo V20 SE को लॉन्च कर दिया है जो कि हाल ही में लॉन्च हुए Vivo V20 का सस्ता वर्जन है।
Vivo V20 SE को ही एक ही वेरियंट में बाजार में उतारा गया है जो कि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है। आपको बता दें कि Vivo V20 SE को सबसे पहले इंडोनेशिया में इसी साल सितंबर में लॉन्च किया गया था।
Vivo V20 SE की कीमत
Vivo V20 SE की कीमत 20,990 रुपये है और यह फोन एक ही मॉडल 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। फोन को एक्वामरीन ग्रीन और ग्रेविटी ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री मंगलवार, तीन नवंबर से ऑनलाइन स्टोर्स से होगी। Vivo V20 SE के ग्राहकों को जियो की ओर से 10,000 रुपये का फायदा मिलेगा।
Vivo V20 SE की स्पेसिफिकेशन
वीवो के इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ फनटच ओएस 11 दिया गया है जो कि एंड्रॉयड 10 पर आधारित है। इसके अलावा इस फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।
Vivo V20 SE का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का f/2.2 वाला और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट है जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए वीवो ने इस फोन में 32 मेगापिक्सल का लेंस दिया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।
Vivo V20 SE की बैटरी
Vivo V20 SE में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS,एफएम रेडियो और टाइप-सी पोर्ट है। फोन में 3.5एमएम का हेडफोन जैक भी है। इसमें 4100mAh की बैटरी दी गई है जो 33वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved