कांग्रेसियों ने घर-घर स्टीकर लगाए
इन्दौर। सांवेर में कल मतदान है। दोनों प्रत्याशियों ने अंतिम दौर के प्रचार के बाद अब बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। कल अंतिम दौर के प्रचार में निपानिया में भाजपा-कांग्रेस समर्थकों का आमना-सामना हो गया। हालांकि उन्होंने समझदारी से अलग-अलग रास्ता नाप लिया। वहीं गली-मोहल्लों में लगे स्टीकर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
शहर के पूर्वी क्षेत्र की दर्जनों कालोनी सांवेर विधानसभा में आती हैं। कल शाम को निपानिया कांकड़ पर कांग्रेस प्रत्याशी के पुत्र अजीत बौरासी, समर्थक चिंटू चौकसे समर्थकों के साथ पैदल प्रचार कर रहे थे। तकरीबन साढे पांच बजे वहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थक ललित पोरवाल भी दोपहिया वाहन चालकों के साथ रैली के रूप में पहुंचे। एक समय तो ऐसा भी आया कि दोनों समर्थक आगे-पीछे साथ-साथ हो गए। हालांकि मौके की नजाकत भांपकर चिंटू ने अपने साथियों के साथ फूर्ति दिखाई और भाजपा के वाहन चालकों के लिए रास्ता दिया तो भाजपाई मुस्कराते हुए रवाना भी हो गए। इस दौरान दोनों दलों के समर्थक नारेबाजी करते रहे।
ऐसे भी घर जहां भाजपा और कांग्रेस साथ
सांवेर विधानसभा के कई गली-मोहल्लों में स्टीकर लगे हैं, जो चर्चा में बने हुए हंै। इनमें स्लोगन कोड किया गया है, जिसमें लिखा है इस बार अपना वोट बिकने नहीं देंगे। टिकाऊ चाहिए, बिकाऊ नहीं। ऐसे कई स्लोगन सांवेर में चर्चा का विषय है तो कई ऐसे भी घर हैं जहां भाजपा और कांग्रेस के झंडे साथ में लहरा रहे हैं। अंतिम दौर में दोनों प्रमुख पार्टियों के समर्थक घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं तो मतदाता भी असमंजस में हैं कि एक पार्टी के लोगों के जाते ही दूसरी पार्टी के समर्थक वहां पहुंच जाते हैं। वहीं क्षेत्र के अनेक घरों में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के झंडे टांग लिए, जिससे कि वह इस चक्कर से बचे रहें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved