img-fluid

सेरी ए : जुवेंटस ने स्पेजिया को 4-1 से हराया, रोनाल्डो ने किए दो गोल

November 02, 2020

सेसेना [इटली]। जुवेंटस ने सेरी ए फुटबॉल लीग टूर्नामेंट में रविवार देर रात खेले गए मुकाबले में स्पेजिया को 4-1 से हरा दिया। जुवेंटस के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कोरोनोवायरस से उबरने के बाद जोरदार वापसी करते हुए इस मैच में दो गोल किये।

क्लब की आधिकारिक वेबसाइट ने रोनाल्डो के हवाले से बताया, “कोई लक्षण नहीं होने और ठीक महसूस करने के बावजूद मैं लंबे समय तक मैदान से दूर रहा। अब वापसी कर सुकून महसूस कर रहा हूं। वापसी के बाद मैंने वैसा ही फुटबॉल खेला, जैसा खेलना चाहता था। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैंने वापसी कर ली।”

सेरी ए अंकतालिका में जुवेंटस की टीम वर्तमान में तीसरे स्थान पर है। एसी मिलान पहले व सासुओलो दूसरे स्थान पर है। रोनाल्डो ने स्वीकार किया कि सेरी ए प्रतिस्पर्धी है और उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी।

उन्होंने कहा,” यह लीग प्रतिस्पर्धी है। मिलान की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। साथ ही साथ लाजियो और नेपोली भी लय में हैं। हमें कड़ी मेहनत करनी है, लेकिन हम बढ़ रहे हैं।”

पिछले महीने कोरोनोवायरस से संक्रमित होने के बाद रोनाल्डो बार्सिलोना के खिलाफ चैंपियंस लीग मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। जुवेंटस ने शुक्रवार को पुष्टि की थी कि रोनाल्डो संक्रमण से उबर चुके हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

स्‍मार्टफोन Redmi Note 9 कम कीमत में दे रहा है ये खास फीचर

Mon Nov 2 , 2020
आज के युग में हर किसी के पास स्‍मार्टफोन होना आम बात है व हर कोई चाहता है कि उसके पास एक अच्‍छा स्‍माटफोन हो। लाभ आप दिवाली तक उठा सकेंगे। इस सेल के तहत लगभग सभी प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं, इसमें स्मार्टफोन भी शामिल हैं। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved