अबूधाबी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ‘करो या मरो’ के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक बल्ले से तो फ्लॉप रहे, लेकिन उन्होंने विकेट के पीछे एक हैरतअंगेज कैच लपककर हर किसी को चौंका दिया।
दिनेश कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में विकेट के पीछे कुल चार कैच लपके। इसके साथ ही आईपीएल के एक मैच में तीन बार चार शिकार करने वाले वाले पहले विकेटकीपर बन गए।
2009 में DD के लिए- 4 शिकार (2 कैच, 2 स्टंप, विरुद्ध RR)
2018 में KKR के लिए- 4 शिकार (3 कैच, 1 स्टंप, विरुद्ध RR)
2020 में KKR के लिए- 4 शिकार (4 कैच, विरुद्ध RR)
आईपीएल में सर्वाधिक कैच की बात करें, तो दिनेश कार्तिक 110 कैच लेकर टॉप पर हैं। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (109) को पीछे छोड़ा। राजस्थान रॉयल्स की पारी के तीसरे ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज पैट कमिंस गेंदबाजी के लिए आए। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज बेन स्टोक्स स्ट्राइक पर थे।
तीसरे ओवर में पैट कमिंस की पहली ही गेंद बेन स्टोक्स के बल्ले का किनारा लेते हुए दिनेश कार्तिक के पास पहुंची। दिनेश कार्तिक ने सुपरमैन अंदाज में हवा में छलांग लगाते हुए बेन स्टोक्स का हैरतअंगेज कैच लपका। बेन स्टोक्स का विकेट बहुत अहम साबित हुआ। बेन स्टोक्स (18) के आउट होते ही राजस्थान रॉयल्स की लय बिगड़ गई। राजस्थान रॉयल्स ने 37 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे।
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ‘करो या मरो’ के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों से मात देकर बड़ी जीत दर्ज की। कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया। कोलकाता के लिए कप्तान इयोन मॉर्गन ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 131 रन ही बना पाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved