• img-fluid

    हमने ओस की कल्पना नहीं की थी : विराट कोहली

  • November 01, 2020

    शारजाह। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली पांच विकेट से हार से निराश रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने ओस की कल्पना नहीं की थीं,लेकिन स्थितियां अचानक से बदल गईं।

    इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 120 रन बनाये। जवाब में हैदराबाद ने 14.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

    कोहली ने मैच के बाद कहा, “हमारा स्कोर काफी नहीं था। हमें लगा था कि 140 का स्कोर अच्छा होगा, लेकिन स्थितियां अचनाक से बदल गईं, जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी। हमने सोचा था कि मौसम अच्छा होगा और ज्यादा ओस नहीं होगी।”

    उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमने बल्ले से हिम्मत नहीं दिखाई। उनके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और पिच का अच्छे से इस्तेमाल किया।”

    प्लेऑफ को लेकर कोहली ने कहा,”स्थिति बेहद साफ थी है, आखिरी मैच जीतो और टॉप-2 में रहते हुए लीग स्टेज का अंत करो। ये काफी रोमांचक होने वाला है। 2 टीमें 14 प्वॉइंट पर हैं।” आरसीबी की टीम अपने आखिरी मुकाबले में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    8 महीने में पहली बार एक लाख करोड़ रुपये के पार

    Sun Nov 1 , 2020
    नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह का आंकड़ा अक्टूबर में 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा है। फरवरी के बाद पहली बार जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये के पार गया है। वित्त मंत्रालय की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गई। वित्त मंत्रालय ने बताया कि 31 अक्टूबर, 2020 तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved