शारजाह। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मिली 5 विकेट से जीत पर खुशी जाहिर करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया। वॉर्नर ने कहा कि गेंदबाजों ने स्थिति से बढियां सामंजस्य बैठाया।
इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 120 रन बनाये। जवाब में हैदराबाद ने 14.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच के बाद वॉर्नर ने कहा,”हमें इस मैच में जीत की जरूरत थी, टॉप टीमों के खिलाफ जीतना था। पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। ये जिस तरह की विकेट थी, यह धीमी थी। गेंदबाजों ने स्थिति से सामंजस्य बैठाया।”
वॉर्नर ने कहा,”आप सिर्फ यॉर्कर नहीं डाल सकते, आप सिर्फ धीमी गेंद नहीं डाल सकते, आपको विकेटों पर मारना होगा। मैं ओस को लेकर हैरान नहीं था। जब यहां ठंड होती है तो ओस होती है।”
इस जीत के साथ ही हैदराबाद के 13।मैचों में 12 अंक हो गए हैं और हैदराबाद की टीम अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में शामिल है। हैदराबाद की टीम अपने आखिरी मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियंस का सामना करेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved