नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, केरल और आंध्र प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। 1 नवंबर 1956 को मध्य प्रदेश, केरल और आंध्र प्रदेश अस्तित्व में आए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि इन राज्यों के नागरिकों ने सार्वजनिक जीवन में कामयाबी की नई मिसाल कायम की है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के निवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई. पीएम ने कहा कि एमपी अहम क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में बड़ा योगदान दे रहा है।
केरल के निवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केरल के शानदार लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई, जिन्होंने भारत के विकास में अमिट योगदान दिया है। केरल की सुंदरता ने उसे दुनिया भर के सैलानियों के लिए सबसे खूबसूरत ठिकाना बना दिया है। मैं केरल के नियमित विकास के लिए प्रार्थना करता हूं।
मध्य प्रदेश के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई।
Greetings to the people of MP on their Statehood Day. The state is making remarkable progress in key sectors and is making a long-lasting contribution in realising our dream of an Aatmanirbhar Bharat.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि आंध्र प्रदेश के लोग कठिन परिश्रम और मित्रता के भाव के पर्याय बन गए हैं, आंध्र प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर मैं राज्य के सभी नागरिकों के विकास की कामना करता हूं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved