img-fluid

आज मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, केरल का स्थापना दिवस, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

November 01, 2020


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, केरल और आंध्र प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। 1 नवंबर 1956 को मध्य प्रदेश, केरल और आंध्र प्रदेश अस्तित्व में आए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि इन राज्यों के नागरिकों ने सार्वजनिक जीवन में कामयाबी की नई मिसाल कायम की है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के निवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई. पीएम ने कहा कि एमपी अहम क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में बड़ा योगदान दे रहा है।

केरल के निवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केरल के शानदार लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई, जिन्होंने भारत के विकास में अमिट योगदान दिया है। केरल की सुंदरता ने उसे दुनिया भर के सैलानियों के लिए सबसे खूबसूरत ठिकाना बना दिया है। मैं केरल के नियमित विकास के लिए प्रार्थना करता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि आंध्र प्रदेश के लोग कठिन परिश्रम और मित्रता के भाव के पर्याय बन गए हैं, आंध्र प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर मैं राज्य के सभी नागरिकों के विकास की कामना करता हूं।

 

Share:

तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू कोरोना संक्रमित हुए

Sun Nov 1 , 2020
अंकारा । तुर्की (Turkish) के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू (Interior Minister Suleiman Soylu) और राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता इब्राहिम कालिन कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित पाए गए हैं। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। वहीं, श्री कालिन ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है । उन्होंने ट्वीट किया, “ मैं कोरोना संक्रमण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved