img-fluid

अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव : ट्रंप के मुकाबले बिडेन के पक्ष में आ रहे सर्वे

November 01, 2020


न्यूयॉर्क । अमेरिका (America) में राष्ट्रपति पद के चुनाव (Presidential election) से पहले हुए एक सर्वे में अनुमान जताया गया है कि एशियाई, अफ्रीकी और लैटिन अमेरिकी मतदाता चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन (Biden) को बड़ी संख्या में वोट देंगे, जबकि श्वेत मतदाता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump) को समर्थन देंगे।

सितंबर से अक्टूबर तक 71,000 लोगों से मिली ऑनलाइन प्रतिक्रिया के आधार पर ‘2020 कॉपरेटिव इलेक्शन स्टडी’ (चुनावी अध्ययन) में पाया गया कि सभी संभावित मतदाताओं में से 51 प्रतिशत मतदाता बिडेन को पसंद करते हैं, जबकि 43 प्रतिशत लोग ट्रंप का समर्थन करते हैं।

यहां इस सर्वे का निष्‍कर्ष बताता है कि बिडेन 18 वर्ष से 29 वर्ष और 30 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोगों की पसंद हैं, जबकि 65 साल या इससे ज्यादा उम्र वाले 53 प्रतिशत मतदाताओं ने ट्रंप को अपनी पसंद बताया है।

नस्ल व जातीयता के आधार पर मतदाताओं को बांटते हुए सर्वे में पाया गया है कि 65 प्रतिशत एशियाई-अमेरिकी बिडेन का समर्थन करते हैं जबकि इस समूह के केवल 28 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप को अपनी पसंद बताया है। वहीं, 86 प्रतिशत अश्वेत मतदाताओं ने बिडेन का समर्थन किया, जबकि ट्रंप के समर्थन में केवल नौ फीसदी अश्वेत ही हैं।

देश में 55 प्रतिशत महिलाएं बिडेन को समर्थन दे रही हैं, जबकि ट्रंप को 39 प्रतिशत महिलाओं का समर्थन हासिल है। वहीं, पुरुष वर्ग में बिडेन को 47 प्रतिशत और ट्रंप को 48 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन हासिल हो पाया है। सर्वे में यह भी पाया गया कि बेरोजगार मतदाता बिडेन का समर्थन कर रहे हैं।

Share:

तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोराईकन्नू का कोरोना संक्रमण से निधन

Sun Nov 1 , 2020
चेन्नई । तमिलनाडु (Tamil Nadu ) के कृषि मंत्री (Agriculture Minister) एवं अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता आर दोराईकन्नू ( R Doraikannu) का कोरोना संक्रमण (corona infection) से निधन हो गया है। वह 72 वर्ष के थे। श्री दोराईकन्नू ने शनिवार देर रात चेन्नई के कावेरी अस्पताल में अंतिम सांस ली। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved