img-fluid

हिरदाराम कॉलेज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह

October 31, 2020

संत नगर। उपनगर के संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय सतर्क भारत-समृद्ध भारत था। इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग के वरिष्ठ कार्यकारी उपेन्द्र जुगादे एवं अनिल टिलवानी, सहायक कार्यकारी, मंजु रैकवार एवं संध्या मिश्रा उपस्थित थी। उपेन्द्र जुगादे ने कहा कि हमें हर क्षण सतर्क होना चाहिये। प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया। एक वर्ग में प्राध्यापिकाओं एवं दूसरे वर्ग में छात्राओं के लिये प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजयी प्रतिभागियों में प्रथम स्थान आनंद नंदेवर, द्वितीय स्थान दीपिका सक्सेना, तृतीय स्थान डॉ. माधवी गौड़ तथा सांत्वना पुरस्कार मधु सिंह। छात्राओं में प्रथम स्थान नेहा अचारा, द्वितीय स्थान डिंपल सावलानी, तृतीय स्थान अवनि शर्मा तथा सांत्वना उमे सलमा को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन विभा खरे, विभागाध्यक्ष, आहार एवं पोषण विभाग ने किया। कार्यक्रम की सफलता के लिये महाविद्यालय प्रबंधन ने लिटरेरी कमेटी की डॉ. नेहा गुप्ता, विभागाध्यक्ष, अंगे्रेजी विभाग, डॉ. मुग्धा राजपूत, विभागाध्यक्ष, हिन्दी विभाग को बधाई दी।

Share:

बंद नहीं होंगे कोई भी कोविड सेंटर, मिलता रहेगा इलाज

Sat Oct 31 , 2020
भोपाल। कोरोना के मरीजों के लिए मुफ्त में इलाज की सुविधा अब सिर्फ शहर के चार अस्पतालों में ही मिल सकेगी। इनमें चिरायु, हमीदिया, एम्स और जेपी अस्पताल शामिल हैं। इसके अलावा प्रायवेट अस्पतालों में फीस चुकानी होगी। जिले में वर्तमान में अस्पताल मेडिकल कॉलेज सहित 4 अस्पताल कोविड-19 का मुफ्त इलाज उपलब्ध करा रहे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved