भोपाल। बसों का सफर करने वाले यात्रियों को अगले माह राहत मिल सकती है। क्योंकि अगले माह बसों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। यह सामान्य दिनों में संचालित होने वाली बसों के मुकाबले 50 से 70 प्रतिशत तक हो सकती है। यह आश्वासन बस ऑपरेटर्स ने दिया है। ऑपरेटर्स ने भरोसा दिलाया है कि नवंबर में बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। प्रदेश सरकार ने बसों के संचालन की अनुमति दे दी थी। यह अनुमति अगस्त माह में दी गई। लेकिन प्रदेश में बसों का संचालन एक सितंबर से शुरू किया गया। पहले चरण में महज कुछ सैकड़ा बसें सड़कों पर उतारी गई, जो यात्रियों की संख्या के अनुपात में बेहद कम थी। यात्रियों की संख्या बढ़ी, तो अक्टूबर माह में बसों की संख्या बढ़ाई गई। लेकिन फिर भी कई ऐसे रूट थे, जहां बसें नहीं थीं। रोजाना सैकड़ों यात्री आईएसबीटी पहुंच रहे थे, लेकिन बसें न होने के कारण उन्हें दूसरे साधनों से अपने गंतव्य को रवाना होना पड़ रहा था। वहीं कुछ बस कंडक्टर्स द्वारा अधिक किराया वसूले जाने की शिकायत भी आरटीओ के पास पहुंची थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved