आज के इस आधुनिक युग में टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी प्रगति देखने को मिल रही है । स्मार्टफोन निर्माता कंपनिया स्मार्टफो में एक से बढ़कर एक फीचर दे रही है । Honor ने अपना नया हैंडसेट Honor 10X Lite सऊदी अरब में लॉन्च कर दिया है। Google Honor 10X Lite में Google मोबाइल सेवाएँ (GMS) उपलब्ध नहीं है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 48 मेगापिक्सल का क्वाड-कैमरा सेटअप जैसे फीचर हैं। हॉनर के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानें
हॉनर 10 एक्स लाइट: कीमत
हॉनर 10 एक्स लाइट की कीमत भारतीय मुद्रा में 15,900 रुपये है। फोन आइसलैंडिक फ्रॉस्ट, मिडनाइट ब्लैक और एमरल्ड ग्रीन रंग में आता है।
हॉनर 10 एक्स: स्पेसिफिकेशंस
हॉनर 10 एक्स लाइट में 6.67 इंच फुलव्यू फुल एचडी + डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फ्रंट कैमरे के लिए फोन में एक छेद-पंच कटआउट है। स्मार्टफोन का डिस्प्ले पतले बेजल के साथ आता है। स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 90.3 प्रतिशत है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
हॉनर 10 एक्स लाइट में ऑक्टा-कोर किरिन प्रोसेसर है। कंपनी ने उत्पाद पृष्ठ पर प्रोसेसर का नाम सूचीबद्ध नहीं किया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि हॉनर के इस फोन में किरिन हाईसिलिकॉन 710 चिपसेट है।
ऑनर के इस लेटेस्ट फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 22.5 वाट फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि डिवाइस महज 30 मिनट में 46 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। कनेक्टिविटी के लिए हॉनर 10 एक्स लाइट में 4 जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कैमरे की बात करें, तो Honor 10X Lite में रियर पर एक कैमरा सेटअप है। फोन में अपर्चर एफ / 1.8 के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी, अपर्चर एफ / 2.4 के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का होल-पंच कैमरा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved