इदौर। कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। 88 दिन बाद 100 से कम पॉजिटिव मरीजों की संख्या सामने आई है। वर्तमान में 2829 मरीजों का ही अस्पतालों या घरों में इलाज चल रहा है। यानी 1 फीसदी से भी कम हो गए हैं कोरोना मरीज। अभी तक कुल 34 हजार 42 पॉजिटिव मरीज मिले, जिनमें से 30531 स्वस्थ भी हो गए और मरने वालों की संख्या 682 रही है। कल भी 4 हजार से अधिक सैम्पलों की जांच की गई।
देश की राजधानी दिल्ली में जहां तेजी से कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं, वहीं प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर जो कि कोरोना हॉटस्पॉट रहा वहां हालात तेजी से सुधरने लगे हैं। सितम्बर के दूसरे पखवाड़े और अक्टूबर के पहले पखवाड़े तक रोजाना 400 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिल रहे थे, लेकिन बीते 10 दिनों से इसमें लगातार गिरावट आ रही है और कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में मात्र 89 पॉजिटिव मरीज ही बताए गए, जो कि 88 दिन बाद इतने कम आए हैं। हालांकि क्षेत्रवार जारी सुबह की सूची में पॉजिटिव की संख्या कुछ बढ़कर 98 तक पहुंची है। कल भी 4097 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई, जिनमें 3994 नेगेटिव मिले हैं। जब इंदौर में तेजी से कोरोना मरीज बढ़ रहे थे, तब अस्पतालों में बिस्तरों का भी टोटा पडऩे लगा था, लेकिन अब 70 फीसदी बिस्तर अस्पतालों में खाली पड़े हैं, क्योंकि अधिकांश नए मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में ही हो रहा है। वर्तमान में मात्र 2829 कोरोना मरीज ही उपचाररत हैं, जो कि अस्पतालों और उससे ज्यादा घरों में स्वस्थ हो रहे हैं। इंदौर में अभी तक 34 हजार 42 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 30531 पूरी तरह से स्वस्थ हुए, जबकि मरने वालों की संख्या 682 रही है। बीते कुछ दिनों से 24 घंटे में जितने नए मरीज मिल रहे हैं उसकी तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही है। यही कारण है कि 1 फीसदी से भी बहुत कम कोरोना मरीज वर्तमान में इंदौर में हैं, जो कि सुखद संकेत भी है। अगर यही ट्रेंड रहा तो अगले महीनेभर में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य तक पहुंच सकती है।
24 घंटे में एक भी नए क्षेत्र में नया मरीज नहीं मिला, जबकि पुराने 56 क्षेत्रों में 98 मरीज और बढ़े हैं, जिनमें सर्वाधिक 17 पॉजिटिव विजय नगर क्षेत्र में, तो सुदामा नगर, कनाडिय़ा और केंट एरिया महू में 4-4, तो जूनी इंदौर, बिलानी पार्क में 3-3, तो गोयल विहार, नेहरू नगर, परदेशीपुरा, बख्तावरराम नगर, बसंत विहार, शिवधाम, शालीमार टाउनशिप, सर्वसुविधा नगर, तेजाजी नगर, आशीष नगर में 2-2 और अन्य क्षेत्र में 1-1 मरीज बढ़े।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved