नई दिल्ली। जहां-जहां कंगना, वहां-वहां कॉन्ट्रोवर्सी। एक बार फिर कंगना ने अपने बेबाक बोल से लोगों को हैरान कर दिया है। उन्होंने सरदार पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर ऐसी बात कही कि सब हैरत में पड़ गए हैं। जयंती के मौके पर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की है। यही नहीं, कंगना ने एक और ट्वीट में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की आलोचना की है।
कंगना ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल को उनकी जयंती पर याद करती हूं। आप एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने हमें आज का भारत दिया है, लेकिन आपने एक प्रधानमंत्री का पद त्याग कर हमारे महान नेतृत्व और दूरदर्शिता को हमसे दूर किया है। हमें आपके निर्णय पर गहरा अफसोस है।’
He is the real Iron Man of India, I do believe Gandhi ji wanted a weaker mind like Nehru that he could control and run the nation by keeping him in the forefront, that was a good plan but what happened after Gandhi got killed was a big disaster #SardarVallabhbhaiPatel
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 31, 2020
कंगना ने ट्विट करते हुए लिखा,’ उन्होंने गांधी को खुश करने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में अपने सबसे योग्य और निर्वाचित पद का बलिदान दिया क्योंकि गांधी को लगता था कि नेहरू बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं। इससे सरदार पटेल को नहीं, बल्कि पूरे देश को दशकों तक नुकसान भुगतना पड़ा। हमें बेशर्मी से वह छीन लेना चाहिए जिस पर हमारा हक है।’
कंगना ने इस मौके पर एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा,’ वह भारत के असली लौह पुरुष हैं। मेरा मानना है कि गांधी जी नेहरू की तरह एक कमजोर दिमाग चाहते थे, ताकि वे उन्हें नियंत्रण में रख सके और नेहरू को आगे कर सभी निर्णय ले सकें। यह एक अच्छी योजना थी, लेकिन गांधी के मारे जाने के बाद जो हुआ वह बहुत बड़ी आपदा थी।
बता दें, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की आज (31 अक्टूबर) 145वीं जयंती है, जिसे पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मना रहा है. कंगना और विवादों का गहरा नाता है।
कंगना रनौत, सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved